सेल्फी प्वाइंट कर रहा पीएम श्री योजना के प्रति जागरूक

  • पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय शिवगढ़ में बनाया गया सेल्फी प्वाइंट

अंगद राही /शिवगढ़,रायबरेली। केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी पीएम श्री योजना के प्रति छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों को जागरूक करने के लिए पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय शिवगढ़ में सेल्फी प्वाइंट बनाया गया जो आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। यह सेल्फी प्वाइंट छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों में पीएम श्री योजना को करीब से जानने और समझने लिए प्रेरित कर रहा है। बृहस्पतिवार को सेल्फी पॉइंट पर छात्राएं एवं अभिभावक उत्साह पूर्वक सेल्फी लेते नजर आए।

गौरतलब हो कि वर्ष 2022 में क्षेत्र के केंद्रीय विद्यालय शिवगढ़ का नाम पीएम श्री योजना की सूची में शामिल होने से अभिभावकों में खुशी की लहर दौड़ गई थी। जिसे अमली जामा पहनाते हुए शिक्षण सत्र 2023 – 2024 में विद्यालय में इस योजना को सुचारू रूप से लागू कर दिया गया है। पीएम श्री योजना के तहत विद्यालय में अध्ययन को गुणवत्तापूर्ण बनाए जाने के साथ ही शिक्षण पद्धतियों में सुधार किया गया है एवं आवश्यकता अनुसार मूलभूत आवश्यकताओं में सुधार किया जा रहा है। वहीं छात्र-छात्राओं को आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबी बनाने के लिए कौशल विकास योजना के तहत क्षमता विकास किया जायेगा।

बच्चों को शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ्य बनाए रखने के लिए खेलकूद पर जोर विशेष जोर दिया जा रहा है। इसके साथ ही बच्चों को विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से आत्मरक्षा के गुर सिखाए जा रहे हैं, भविष्य में छात्राएं बेरोजगार ना रहे जिसको लेकर व्यावसायिक शिक्षा पर जोर दिया जा रहा है। छात्र-छात्राओं का भविष्य उज्जवल बनाने के लिए विद्यालय में विशेष सत्र चलाकर अनुभवी शिक्षकों द्वारा शैक्षणिक और सेवा परामर्श प्रदान किया जा रहा है। विद्यालय को ग्रीन एवं क्लीन बनाने के लिए विद्यालय में लगातार पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता पर आधारित जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। छात्र-छात्राओं के माध्यम से विद्यालय में स्वास्थ्य वाटिका विकसित करने के साथ ही घर आंगन में स्वास्थ्य वाटिका तैयार करने के लिए छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया जा रहा है।

प्राचार्य मनोज कुमार ने बताया कि सेल्फी पॉइंट का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों को पीएम श्री योजना के प्रति जागरूक करना है। इसके माध्यम से छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक पीएम श्री योजना को अच्छी तरह से जानेंगे समझेंगे। इस मौके पर शिक्षक महेश शुक्ला, छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *