पीके ने बताया कांग्रेस के सत्ता में वापस न आने का कारण, ट्वीट कर कसा तंज
चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कांग्रेस पार्टी पर तंज कसते हुए एक ट्वीट किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा है कि ‘मुझे लगातार कांग्रेस के चिंतन शिविर को लेकर सवाल किए जा रहे हैं मेरे विचार से कांग्रेस को चिंतन शिविर से कुछ भी हासिल नहीं हुआ है. हालांकि कांग्रेस नेतृत्व को कम से कम गुजरात और हिमाचल चुनाव तक मौजूदा मुद्दों को डालने का समय मिल गया है.’
यह भी कहा जा सकता है कि पीके ने उदयपुर में हुए कांग्रेस के इस तीन दिवसीय चिंतन शिविर को पूरी तरह से असफल करार दिया. आपको बता दें कि कुछ समय पहले ही प्रशांत किशोर ने कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व से पार्टी के पुनरुद्धार को लेकर लंबी बातचीत की थी, हालांकि उसका कोई नतीजा नहीं निकला.
प्रशांत किशोर को कांग्रेस ने अपने साथ जोड़ने का न्योता भी दिया था, लेकिन उन्होंने कांग्रेस ज्वाइन करने से साफ़ इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता मानते हैं कि मौजूदा भाजपा सरकार को जनता उखाड़ फेकेगी और कांग्रेस की देश की सत्ता में वापसी हो जाएगी. पीके ने कहा कि कांग्रेस लंबे समय तक सत्ता में रही है लेकिन विपक्ष की भूमिका निभाने में हमेशा असफल रही है और उन्हें विपक्ष की भूमिका निभाना नहीं आता है, इसीलिए उनकी वापसी मुश्किल है.