बगैर शिक्षा के व्यक्तिगत, सामाजिक एवं राष्ट्र का विकास सम्भव नही : शिवकुमार

  • सरस्वती शिशु मन्दिर शिवगढ़ में परीक्षाफल वितरण एवं वार्षिकोत्सव सम्पन्न

शिवगढ़,रायबरेली। नवसृजित शिवगढ़ नगर पंचायत के शिवगढ़ कस्बा स्थित सरस्वती शिशु मन्दिर शिवगढ़ में परीक्षाफल वितरण एवं वार्षिकोत्सव सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित शिवगढ़ खण्ड विकास अधिकारी शिवकुमार व विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित जिला सहकारी बैंक शाखा शिवगढ़ के शाखा प्रबंधक प्रदीप दिवाकर, प्रधानाचार्य शिवपाल यादव ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के प्रतिमा सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन एवं पूजा से कार्यक्रम की शुरुआत की।

कार्यक्रम में उपस्थित भैया बहनों ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की अनुपम प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया। कक्षा में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पाने वाले मेधावी भैया बहनों को खण्ड विकास अधिकारी शिवकुमार व शाखा प्रबंधक प्रदीप दिवाकर द्वारा अंकपत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के अन्त में छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए खण्ड विकास अधिकारी ने कहा कि शिक्षा विकास की जननी है। बगैर शिक्षा के व्यक्तिगत, सामाजिक एवं राष्ट्र का विकास सम्भव नहीं है। उन्होंने कहा कि शिक्षा जीवन पर्यंत चलने वाली प्रक्रिया किन्तु प्रारम्भिक शिक्षा एक नींव की भांति होती है। जिस प्रकार से नींव जितनी ज्यादा मजबूत होगी मकान भी उतना मजबूत होगा।

उसी प्रकार प्रारम्भिक शिक्षा जितनी संस्कार युक्त होगी उतना ही ज्यादा जीवन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। शाखा प्रबंधक प्रदीप दिवाकर ने कहा कि यदि बच्चा जिद करें और उसे खिलौना ना दिए जायें तो वह कुछ देर रोएगा। किंतु यदि बच्चे को बचपन में संस्कार न दिए गए तो वह जीवन भर रोएगा और परिवार को रुलाएगा।

प्रधानाचार्य शिवपाल यादव ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि सरस्वती शिशु मन्दिर में बच्चों को संस्कार सिखाये जाते हैं ताकि भैया बहन बड़े होकर अपने माता-पिता, घर परिवार, समाज और राष्ट्र का सम्मान करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *