प्राथमिक विद्यालय खरसतिया में राजकीय आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी ने शिक्षक और छात्र-छात्राओं एवं आम जनमानस को पोषण संयुक्त आहार के लिए किया जागरूक
रिपोर्ट – मुन्ना सिंह
बाराबंकी : राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय हैदरगढ़ द्वारा पोषण पखवाड़ा के तहत क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी बाराबंकी डॉ सुशील कुमार चौधरी के निर्देश पर सोमवार को प्राथमिक विद्यालय खरसतिया शिक्षक और छात्र छात्राओं एवं आम जनमानस को पोषण युक्त आहार एवं मोटे अनाज के प्रयोग से होने वाले लाभ के बारे में जागरूक किया गया। शिविर में मौजूद डॉक्टर ओम प्रकाश पांडे ने बताया कि आज गलत खानपान की वजह से तमाम गंभीर बीमारियों से लोग ग्रसित हो रहे हैं। इन लोगों से लोगों को बचाने के लिए ही सरकार द्वारा मोटे अनाज के उपयोग के बारे में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है मोटे अनाजों में आने वाले चना ज्वार बाजरा रागी आज के सेवन से जहां बच्चों और युवाओं को पोषण मिलता है वहीं बीमारियों से ग्रसित लोगों को खानपान में इन मोटे अनाजों के इस्तेमाल से बीमारियों से छुटकारा मिलता है इस मौके ए. के. त्रिपाठी सहित सैकड़ो ग्रामवासी मौजूद रहे।