जलभराव की समस्या से परेशान लोगों ने किया प्रदर्शन
शिवगढ़ नगर पंचायत के मनऊखेड़ा का मामला
शिवगढ़,रायबरेली : नगर पंचायत के दामोदर खेड़ा वार्ड एक के मनऊखेड़ा में पानी भर जाने से वार्ड वासियों ने विरोध प्रदर्शन कर आंदोलन के चेतावनी दी है।
बुधवार और गुरुवार को हुई हल्की बरसात में ही दामोदर खेड़ा वार्ड के मनऊखेड़ा में एक बार फिर पानी भर गया पानी भरने से वार्ड वासियों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है परेशान नगर वासियों ने गुरुवार को प्रदर्शन कर जल भराव की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है समस्या का समाधान न होने पर वार्ड वासियों ने आंदोलन की चेतावनी दी है। मोहल्ले के रहने वाले संजय, चंद्रकेश, आदित्य, माया देवी, शिखा, श्रीकृष्ण, सौम्या आदि लोगों का कहना है कि पहले ग्राम पंचायत थी तब भी समस्या झेलना पड़ता था बरसात का पानी घर में घुसता था नगर पंचायत बनी थी तो लगा अब नाले का निर्माण हो जायेगा जिससे पानी घर में नहीं घुसेगा। नगर पंचायत बने एक वर्ष से अधिक समय बीत गया है किंतु जलभराव की समस्या से निजात नहीं मिल सकी। हल्की सी बरसात में पानी घरों में घुस रहा है। कोई परिवर्तन नजर नहीं आ रहा है। अधिशासी अधिकारी राजभान शुक्ला ने बताया कि नगर पंचायत में कई जगह नाली नाला का निर्माण चल रहा है। जहां-जहां जलभराव की समस्या है बरसात के पानी का निकास नहीं हो पा रहा है वहां वहां नालों का निर्माण कराया जाएगा।