बकरीद व सावन मास को लेकर सीओ की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न
शिवगढ़,रायबरेली। बकरीद व सावन मास को लेकर महराजगंज क्षेत्राधिकारी रामकिशोर सिंह की अध्यक्षता में शिवगढ़ थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। आने वाले बकरीद के त्यौहार व सावन मास में शिव मन्दिरों में उमडने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ एवं कावड़ यात्रा को लेकर शिवगढ़ थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में उपस्थित ग्राम प्रधानों एवं क्षेत्र के संभ्रांत नागरिकों को संबोधित करते हुए सीओ राम किशोर सिंह ने कहा की सावन मास में क्षेत्र के श्री बरखण्डीनाथ मन्दिर व बैंती ईदगाह ,शिवगढ़ ईदगाह, असहन-जगतपुर ईदगाह में साफ सफाई के लिए ग्राम प्रधानों को निर्देश दिए।
वहीं क्षेत्राधिकारी रामकिशोर सिंह ने मुस्लिम समुदाय से अपील करते हुए कहा कि बकरीद के त्यौहार में कुर्बानी देने के पश्चात बचे अवशेषों को ऐसी जगह न डालें जिससे विवाद की स्थिति उत्पन्न हो। उन्होंने कहा कि बकरीद व सावन मास में माहौल बिगाड़ने वाले अराजक तत्वों पर पुलिस की बिल्कुल पैनी नजर रहेगी। यदि किसी प्रकार के अराजक तत्व माहौल बिगाड़ने का प्रयत्न करते हैं तो उन्हें बिल्कुल नहीं बख्शा जाएगा।
इस मौके पर शिवगढ़ थानाध्यक्ष राकेश चंद्र आनंद , एमएलसी प्रतिनिधि विनय वर्मा प्रधान अशर्फीलाल यादव, जानकीशर , प्रमोद त्रिवेदी, रमेश कुमार मौर्य,केतार पासी, अखिलेश शुक्ला, छोटू प्रजापति अनिल वर्मा विनोद कुमार चंद्रिका प्रसाद वर्मा, मो रईस, मोहम्मद असीर सहित भारी संख्या में क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी