कावड़यात्रा व मोहर्रम को लेकर पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न

अंगद राही/शिवगढ़,रायबरेली। कांवड़ यात्रा एवं आगामी मोहर्रम के त्योहार को लेकर बुधवार को सायंकाल शिवगढ़ थाना परिसर में थाना प्रभारी निरीक्षक अरुणेश कुमार गुप्ता के नेतृत्व में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई। पीस कमेटी की बैठक में उपस्थित हिंदू- मुस्लिम समुदाय के संभ्रांत नागरिकों, ग्राम प्रधानों एवं जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक अरुणेश कुमार गुप्ता ने सभी से अपील करते हुए कहा कि वर्तमान समय में सावन मास चल रहा है जिसको लेकर हर साल की तरह कांवडियां थाना क्षेत्र के बांदा- बहराइच हाईवे, हैदरगढ़ – महराजगंज हाईवे, सूरजपुर – बैंती रोड़ से होकर विभिन्न तीर्थ स्थलों में जलाभिषेक एवं पवित्र गंगा नदी में जल भरने के लिए जाएंगे जिनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी हम सबकी है। उन्होंने कहाकि मोहर्रम का त्यौहार नजदीक आ गया है जिसको लेकर मुस्लिम समुदाय के लोग तैयारियों में जुट गये हैं। श्री गुप्ता ने कहा कि शिवगढ़ थाना क्षेत्र हमेशा गंगा- जमुनी तहजीब के लिए जाना जाता रहा है। यहां हिंदू- मुस्लिम समुदाय के लोग हमेशा हिल मिलकर त्योहार मनाते हैं।

सभी से अपेक्षा है कि हमेशा की तरह आपसी सौहार्द एवं भाईचारे के साथ इस बार भी हिल मिलकर त्यौहार मनाएंगे। यदि किसी प्रकार के अराजक तत्व माहौल बिगाड़ने का प्रयत्न करते हैं तो उसकी सूचना पुलिस को अवश्य दें अराजक तत्वों के विरुद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी।

इस मौके पर उपनिरीक्षक नदीम खान, कॉन्स्टेबल कावेन्द्र सिंह, भगवान सिंह, प्रधान रतीपाल, प्रधान प्रतिनिधि चंद्रिका प्रसाद वर्मा, अरुण कुमार रावत, पेश इमाम मोहम्मद असीर, हाफिज मोहम्मद इरफान, मुकेश कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *