यासीन मलिक को सजा सुनाए जाने से तिलमिला उठा पाकिस्तान, देने लगा अनाप-शनाप बयान
कश्मीर को आतंकवाद की आग में जलाने वाले और टेरर फंडिंग केस में फंसे कश्मीर के अलगाववादी नेता यासीन मलिक को NIA कोर्ट ने दो मामलों में उम्रकैद की सजा सुनाई है। जिस पर पाकिस्तान के राजनीतिक नेतृत्व से लेकर सैन्य कमान तक बौखलाहट में अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं। पड़ोसी देश ने इसकी निंदा करते हुए कहा कि इस्लामाबाद कश्मीरियों को हर संभव सहायता प्रदान करना जारी रखेगा।
दरअसल भारत की NIA कोर्ट द्वारा बुधवार को कश्मीर के अलगाववादी नेता और पाकिस्तान के मोहरे यासीन मलिक को आतंकी फंडिंग के मामले में सजा सुनाए जाने पर पाकिस्तान बौखला गया है। सजा सुनाते ही पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने ट्वीटकर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि भारत के आज का दिन भारतीय लोकतंत्र और न्याय प्रणाली के लिए एक काला दिन है।
साथ ही कहा कि यासीन को भारत कैद तो कर सकता है लेकिन उसके विचारों को नहीं कर सकता। जिसका वह प्रतीक है। हादुर स्वतंत्रता सेनानी के लिए आजीवन कारावास कश्मीरियों के आत्मनिर्णय के अधिकार को नई गति प्रदान करेगा। बता दें कि कोर्ट ने यासीन मलिक को उम्रकैद की सजा सुनाने के साथ ही 10 लाख का जुर्माना लगाया है।