सीबीआई की छापेमारी की टाइमिंग पर पी. चिदंबरम ने उठाए सवाल, ट्वीट कर कही ये बात
कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम के खिलाफ सीबीआई जांच में जुटी है, इसी को लेकर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने मंगलवार को रिश्वत लेने के नए मामले में कांग्रेस नेता और सांसद कार्ति चिदंबरम के घर और ऑफिस पर छापे मारे तो उनके पिता पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम ने इस तलाशी अभियान की टाइमिंग पर सवाल उठाया.
जानकारी के अनुसार सीबीआई ने चेन्नई, दिल्ली, मुंबई, पंजाब, कर्नाटक और ओडिशा में कार्ति से जुड़े परिसरों की तलाशी ली. अधिकारी, इसके साथ ही कार्ति और पी. चिदंबरम के दिल्ली स्थिति आधिकारिक आवास भी पहुंचे.
आपको बता दें कि सीनियर चिदंबरम यानी पी. चिदंबरम ने ट्वीट किया, “आज सुबह सीबीआई टीम ने चेन्नई में मेरे घर और दिल्ली में आधिकारिक आवास की तलाशी ली. टीम ने मुझे एक एफआईआर दिखाई जिसमें आरोपी के रूप में मेरा नाम नहीं है. तलाशी टीम को तलाशी में कुछ नहीं मिला, उसने कुछ भी जब्त नहीं किया. मैं कहना चाहता हूं कि इस तलाशी अभियान का टाइमिंग रोचक है.”