रातों रात खोद डाली किसान की छाती:मना करने पर झगडे के हुए उतारू, पीड़ित किसान पहुंचा तहसील
रिपोर्ट – आदित्य बाजपेई
रायबरेली ऊंचाहार–बीते कुछ दिनों से देखा जा रहा है कि खनन माफिया कुछ इस कदर बढ़ गए हैं कि उन्हें प्रशासन का डर नहीं रहा लगातार हो रहे क्षेत्र में खनन से लोग तो लोग किसान भी हो रहे परेशान आपको बताते चलें की ताजा मामला ऊंचाहार तहसील के राम सड़ा कोट का है जहां पर एक गरीब किसान के खेत पर रातों-रात जेसीबी से मिट्टी खनन किया जा रहा था जब किसान को पता चला तो किसान जेसीबी रुकवाने का प्रयास करता है और कहता है कि हमारे खेत में मिट्टी ना खोदे लेकिन खनन माफियाओं के हौसले इस कदर बुलंद है कि वो मारपीट के लिए उतारू हो जाते हैं।
जिला प्रशासन का नही है कोई खौफ,रातों रात चलता है अवैध खनन
खनन माफियाओं के आगे नतमस्तक है जिला प्रशासन,अवैध रूप से किसान के खेत से निकाल डाली मिट्टी,रोकने पर झगडे के लिए हुए उतारू,रात को चोरी छिपे जेसीबी से खोद डाली किसान की छाती, जिसकी शिकायत करने पीड़ित किसान पहुंचा ऊंचाहार तहसील। किसान ने बताया कि कई लोग मिलकर हमारे खेत में अवैध मिट्टी खोद रहे थे जब मैं रोकने पहुंचा तो हमारे साथ झगड़ा के लिए उतारू हो गए आज मैं उप जिलाधिकारी ऊंचाहार को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग करता हूं की हमारे जैसे किसी किसान के साथ ऐसा दोबारा ना हो सके।
किसान रो कर बोला खेत नही हमारी छाती पर चलाई जेसीबी
रात में चोरी-छिपे जेसीबी मशीन से खुदाई कर मिट्टी उठा ले गए,जब किसान को ट्रैक्टर की आवाज सुनाई पड़ी।तो वह मौके पर गया तो उसे धमकी देकर भगा दिया गया। आज पीड़ित ने उप जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। रामधनी पुत्र रामस्वरूप ने उप–जिला अधिकारी को एक शिकायती पत्र दिया।जिसमें उनका आरोप है कि बीती रात लगभग तीन बजे हमारे खेत से बिना हमारी जानकारी के जेसीबी मशीन से खुदाई कर मिट्टी ट्रैक्टर द्वारा ले जा रही थी।जब वह सौंच के लिए उठा और ट्रैक्टर की आवाज को सुन कर। खेत की तरफ गया तो देखा वहां पर जेसीबी मशीन से खुदाई हो रही थी।
जब हमने इसका विरोध किया तो वह लोग लड़ाई झगड़ा पर उतारू हो गए।इसके बाद इसकी सूचना डायल 112 पुलिस को दी गई पुलिस के पहुंचने के पहले ही वह लोग मौके से धमकी देकर फरार हो गए और पीड़ित आज ऊंचाहार तहसील पहुंचकर उप–जिला अधिकारी को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।