नगर कोतवाली क्षेत्र में पड़ने वाली चौकियो में काफी लंबे समय से तैनात होमगार्डों का आखिर क्यों नहीं होता बदलाव
रायबरेली: नगर कोतवाली क्षेत्र में पड़ने वाली चौकियो में काफी लंबे समय से तैनात होमगार्डों का आखिर क्यों नहीं होता बदलाव जनपद रायबरेली में होमगार्ड की तैनाती को लेकर कहीं ना कहीं होमगार्ड डिपार्टमेंट के आला अधिकारियों द्वारा होमगार्डों के साथ भेदभाव देखने को मिल रहा है.
जनपद रायबरेली में कुछ ऐसे होमगार्ड हैं जिनकी ड्यूटी हर माह थाना ,चौकी व उच्चाधिकारियों के बंगले से कहीं ना कहीं इधर से उधर बदल दी जाती है और ट्राफिक में लगे होमगार्डों को तो हर 10 दिन में एक स्थान से दूसरे स्थान पर उनकी चेंजिंग कर दी जाती है ।
यहां तक कि डायल 112 में तैनात होमगार्डों का भी एक वाहन से दूसरे वाहन पर बदलाव कर दिया जाता है लेकिन जनपद रायबरेली नगर कोतवाली क्षेत्र में पढ़ने वाली चौकी किला बाजार में तैनात होमगार्ड नवीन कुमार व जहानाबाद चौकी में तैनात होमगार्ड विजय मिश्रा तथा त्रिपुला चौकी में तैनात होमगार्ड अमेंय सिंह जैसे होमगार्डों को काफी लंबे समय से नगर कोतवाली तथा नगर कोतवाली क्षेत्र मैं पढ़ने वाली चौकियों में परमानेंट ड्यूटी दी जा रही है ।
यहां तक कि उन होमगार्डों को कोतवाली क्षेत्र तो जाने दीजिए उनके उच्चाधिकारियो की आवभगत के कारण उनको चौकी क्षेत्र से भी कहीं इधर-उधर नहीं किया जाता आखिरकार इस प्रकार का भेदभाव जनपद के होमगार्डों के साथ क्यों देखने को मिल रहा है.
नियम और कानून तो सभी होमगार्डों के लिए एक समान होना चाहिए ना कि कुछ होमगार्डों का हर 10 दिन पर ड्यूटी पॉइंट बदला जाए और किला बाजार, जहानाबाद, तिपुला, जैसी चौकी पर नवीन कुमार के जैसे होमगार्डों को काफी लंबे समय तक एक ही जगह पर रखा जाए इस मामले को उच्चाधिकारियों को संज्ञान में लेना चाहिए और सभी होमगार्डों को जनपद में एक समान रोस्टर वाइज ड्यूटी देनी चाहिए किसी प्रकार का कोई भेदभाव नहीं किया जाना चाहिए।