ग्राम चौपाल में आई 4 शिकायतों में चारों का मौके पर निस्तारण

  • रायपुर नेरुवा में प्रधान रतीपाल रावत की अध्यक्षता में आयोजित हुई चौपाल

शिवगढ़,रायबरेली। क्षेत्र के ग्राम पंचायत रायपुर नेरुवा में ग्राम प्रधान रतीपाल रावत की अध्यक्षता में ग्राम चौपाल आयोजित की गई। जिसमें आई 4 शिकायतों में संबंधित अधिकारियों द्वारा मौके पर चारों का निस्तारण कर दिया गया। ग्राम चौपाल में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित खण्ड विकास अधिकारी साबिर अनवर की मौजूदगी में 2 पेंशन से संबंधित, एक आवास से संबंधित, एक पीएम किसान सम्मान निधि से संबंधित शिकायत को मिलाकर कुल चार शिकायतें आई थी। जिसमें धीरेंद्र पुत्र बेचालाल की दिव्यांग पेंशन से संबंधित शिकायत थी, रमाशंकर पुत्र श्याम सुन्दर की वृद्धा पेंशन से संबंधित शिकायत थी। वहीं एक प्रधानमंत्री आवास से संबंधित और एक पीएम किसान से संबंधित शिकायत थी संबंधित अधिकारियों द्वारा चारों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।

बैठक में उपस्थित खण्ड विकास अधिकारी साबिर अनवर ने ग्राम प्रधान के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत के विकास के ऐसी ही सोंच हर प्रधान को रखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जहां सोंच होगी वहां विकास का रास्ता अपने आसानी से मिल जाएगा। प्रधान रतीपाल रावत ने कहा कि उनकी कोशिश है कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पायदान पर बैठे हर व्यक्ति तक पहुंचे।

इस मौके पर ग्राम विकास अधिकारी अंजली वर्मा, कृषि विभाग से ऋषिशीष चौरसिया, राजू, आशा बहू रूपरेखा, आंगनबाड़ी कार्यकत्री पुष्पा देवी,बीएमएम प्रतिभा, पंचायत सहायक पूनम देवी,बीडीसी पूनम रावत, चंद्रभान ,बद्री प्रसाद ,सत्यनाम ,मायाराम, बेचालाल, नन्हकू,गुरुदेव, विजय कुमार रावत, दिनेश कुमार रावत, कोटेदार सुनीता आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *