मुन्ना सिंह /बाराबंकी : हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र के नरौली गांव के निकट सड़क किनारे खेल रही है एक चार वर्षीय मासूम बच्ची अचानक तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आ गई जिससे उसके सर पर सिर पर डंफर का टायर चढ़ गया जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची बड़ी संख्या में पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया भेज दिया। वही डंपर कब्जे में ले लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के नरौली गांव निवासी हेमराज रावत की 4 वर्षीय पुत्री दिव्या घर से खेलते खेलते सड़क पर आ गई ,इसी बीच हैदरगढ़ की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार डंफर ने उसे कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई । डंफर छोड़कर भाग रहे चालक को गांव वालों ने दौड़ाकर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया परिजनों में घटना के बाद कोहराम मचा हुआ है।