ओसाह को मिलेगा मुख्यमंत्री पंचायत पुरस्कार
ग्राम प्रधान और ग्रामीणों ने प्रकट किया आभार
शिवगढ़,रायबरेली। क्षेत्र की ग्राम पंचायत ओसाह को उत्कृष्ट कार्यो के लिए मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किया जाएगा। गौरतलब हो कि ओसाह ग्राम पंचायत का मुख्यमंत्री पंचायत पुरस्कार योजना के तहत चयन हुआ है। जिससे ओसाह ग्राम पंचायत के साथ ही समूचे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है। ग्राम पंचायत सचिव सतीष कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री पंचायत पुरस्कार योजना में शामिल करने से पहले ग्राम पंचायत की आधारभूत, मूलभूत सुविधाएं एवं ग्राम पंचायत का विकास देखा जाता है। चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए एक व्यवस्थित प्रणाली अपनाई जाती है। ग्राम प्रधान को सबसे पहले अपनी पंचायत का स्व-मूल्यांकन करना होता है और इससे संबंधित सभी जानकारी ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड करनी होती है। इसके बाद जिला स्तर के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर जाकर सत्यापन करते हैं और अंक प्रदान करते हैं। इन्हीं अंकों के आधार पर पंचायत का चयन किया जाता है। ग्राम पंचायत ओसाह का मुख्यमंत्री पंचायत पुरस्कार योजना के तहत चयन होने पर ग्राम प्रधान मनोज कुमार त्रिवेदी के साथ ही प्रधान प्रतिनिधि राकेश त्रिवेदी उर्फ आलू महाराज, आरपीटी पब्लिक स्कूल ओसाह के प्रबंधक संजय मोहन त्रिवेदी सहित ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार प्रकट किया है।

दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी










