रोखा में रिसोर्स रिकवरी सेंटर बनकर तैयार
Shree desk : आज उत्तर प्रदेश के ग्राम पंचायत रोखा में स्वच्छता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है ग्राम प्रधान की पहल पर गांव के एक आधुनिक एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र का निर्माण किया गया है इस केंद्र की खास बात यह है की यहां विभिन्न प्रकार के कचरे के लिए अलग-अलग कूड़ेदान स्थापित किए गए हैं पहले बॉक्स में प्लास्टिक दुसरे में पॉलीथिन तीसरे में जुटा चप्पल चौथे में रबर पांचवी में लोहा छठी में कांच और सातवीं में मेडिकल वेस्ट का संग्रह किया जाएगा इसके अतिरिक्त केंद्र में शौचालय की भी सुविधा उपलब्ध कराई गई है ग्राम प्रधान स्वयं गांव में घर घर जाकर लोगों को जगरूक कर रहे हैं उन्होंने ग्राम वासियों को निर्देश दिये हैं की वे कचरे को इधर उधर ना फेंके बल्कि उसे एकत्रित करके संबंधित कूदन में डालें यह पहल न केवल गांव की स्वाछता को बढ़ाएगी बल्कि य पहल कचरे की वैज्ञानिक निसतारण में भी मददगर साबिट होगी
