पीएलआरडी लक्ष्मिनपुर ने सेमीफाइनल में बनाई जगह
शिवगढ़,रायबरेली। क्षेत्र के लक्ष्मिनपुर मजरे असहन जगतपुर में आयोजित जेएलबीबी टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के चौथे दिन एक लीग, एक क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया, लीग मैच असहन जगतपुर बछरावां के मध्य खेला गया। जिसमें असहन जगतपुर टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 12 ओवर में 130 रन बनाए। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी बछरावां टीम 11.1 ओवर में 110 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। इस प्रकार से असहन जगतपुर टीम ने बछरावां को 20 रनों से पराजित कर दिया क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। वहीं क्वार्टर फाइनल मैच पीएलआरडी क्रिकेट क्लब लक्ष्मिनपुर-गूढ़ा के मध्य खेला गया। जिसमें गूढ़ा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 131 रन बनाए, वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी पीएलआरडी ने 10.3 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 132 रन बनाकर 6 विकेट से मैच जीत लिया। इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि सोनू सिंह, पूर्व प्रधान देवतादीन पासवान, सपा युवजन सभा के बछरावां विधानसभा अध्यक्ष एवं आयोजक कमेटी से ओमप्रकाश रावत, संदीप शर्मा, महेश शर्मा, सर्वेश कुमार, डॉ.सुशील रावत, शमशाद खां आदि लोगों उपस्थित रहे।

दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी