लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत शत-प्रतिशत मतदान हेतु जागरूकता रैली का आयोजन
मुन्ना सिंह /बाराबंकी : फतेहपुर के फखरूद्दीन अली अहमद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय महमूदाबाद की राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों द्वारा महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ० सीमा सिंह के संरक्षण में प्राथमिक विद्यालय गुलरामऊ एवं प्राथमिक विद्यालय मौलापुर में चतुर्थ एक दिवसीय सामान्य शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी, डॉ० रवीन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में महाविद्यालय के स्वयंसेवी छात्रों द्वारा विगत वर्ष के अभिगृहीत ग्राम गुलरामऊ में एवं छात्राओं द्वारा डॉ० जेबा खान, कार्यकम अधिकारी इकाई द्वितीय के नेतृत्व में अभिग्रहीत ग्राम मौलापुर में एक दिवसीय सामान्य शिविर लगाया गया। इस अवसर पर स्वयंसेवी छात्रों द्वारा आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को दृष्टिगत रखते हुए ग्रामीण समुदाय को शत्प्रतिशत मतदान करने के प्रति जागरुक करने हेतु घर-घर जाकर सम्पर्क अभियान चलाया गया और गगनचुम्बी नारों के साथ जनजागरुकता रैली निकाली गयी। शिविर में ग्राम गुलरामऊ के वार्ड सदस्य रिजवाना एवं अकील खान स्वयं मौजूद रहे और स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं द्वारा जन-जागरुकता के इस अभियान की भूरि-भूरि प्रशंसा की। इस अवसर पर महाविद्यालय के श्री छन्नू लाल, परिचर सहित प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिकाएं एवं उस विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं उपस्थिति रहे।