दूसरे दिन फिर बच्चे की किलकारी से गूंजी एम्बूलेन्स
- एंबुलेंस स्टाफ और आशा ने एंबुलेंस में कराया सुरक्षित प्रसव ।
शिवगढ़,रायबरेली। दूसरे दिन भी बच्चे की किलकारी से एंबुलेंस गूंज उठी। प्रसव के लिए घर से अस्पताल जाते समय प्रसूता ने एंबुलेंस में सुरक्षित बच्चे को जन्म दिया। प्रसव के बाद एंबुलेंस स्टाफ ने जच्चा-बच्चा दोनों को सुरक्षित अस्पताल पहुंचा कर अस्पताल में भर्ती कराया। गौरतलब हो कि शिवगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत खुशिहाल खेड़ा मजरे उचौरी की रहने वाली प्रसूता रेखा पत्नी जगदीश को प्रसव पीड़ा शुरू हुई तो घर वालों ने 102 नम्बर डालकर एंबुलेंस सेवा मांगी।
सूचना पर आनन-फानन में प्रसूता के घर पहुंची एंबुलेंस 102 ,गाडी संख्या यूपी 32 ईजी 1752 से प्रसूता को नजदीकी अस्पताल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावां लेकर जाया जा रहा था तभी रास्ते में प्रसूता की प्रसव और पीड़ा तेज हो गई। हालातों को देखते हुए डायल 102 के ईएमटी अनवर अली, पायलट जय हिंद तिवारी, आशा रीता सिंह ने समझदारी से काम लेते हुए एंबुलेंस में ही सुरक्षित प्रसव कराया। एंबुलेंस में बच्चे का जन्म होते ही बच्चे की किलकारी से एंबुलेंस गूंज उठी।
बच्चे की आवाज जब एंबुलेंस के साथ चल रहे प्रसूता के परिजनों के कान में पड़ी तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। परिजन ईश्वर के प्रति आभार प्रकट करने के साथ ही एंबुलेंस स्टॉप और आशा का आभार जताने लगे। प्रसव के पश्चात एंबुलेंस स्टाफ ने जच्चा – बच्चा दोनो को सुरक्षित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावां पहुंचाकर अस्पताल में भर्ती कराया। जच्चा – बच्चा दोनों बिल्कुल स्वास्थ्य बताये जा रहे हैं।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी