कोर्ट के आदेश पर शिक्षामित्र सहित 2 के विरुद्ध दुष्कर्म का मामला दर्ज
शिवगढ़,रायबरेली। थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में कोर्ट के आदेश पर शिवगढ़ पुलिस ने शिक्षामित्र सहित 2 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गौरतलब हो कि शिवगढ़ पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर रविवार को शिक्षामित्र शिवनारायण व सुनील पुत्र हरिपाल निवासी दत्तगंज मजरे पिपरी पर एक महिला के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
थाना प्रभारी अरुणेश गुप्ता ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर शिक्षामित्र सहित 2 लोगों पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया गया है पुलिस जांच कर रही है जांच के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी










