बीओबी के स्थापना दिवस पर शाखा प्रबंधक ने विद्यालय में किया पौधारोपण
रायबरेली। बैंक ऑफ बड़ौदा के 115 वें स्थापना दिवस पर रायबरेली जिले के शिवगढ़ क्षेत्र अंतर्गत भवानीगढ़ चौराहे पर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा बेड़ारु में शाखा प्रबंधक आसेन्द्र पटेल की अगुवाई में बैंक का स्थापना दिवस मनाया गया। इस मौके पर बैंक के शाखा प्रबंधक आसेन्द्र पटेल ने शिवगढ़ कस्बे में स्थित सरस्वती शिशु मन्दिर में पौधरोपण कर स्वच्छ पर्यावरण के प्रति संदेश दिया। शाखा प्रबंधक आसेन्द्र पटेल ने कहाकि बैंक ऑफ बड़ौदा की स्थापना सन 1908 को हुई थी। बैंक ऑफ बड़ौदा का इस बार 115 वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा पिछले 14 वर्षों से उपभोक्ताओं को लगातार बेहतर बैंकिंग सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। बैंक ऑफ बड़ौदा के प्रति ग्राहकों का लगातार विश्वास बढ़ता जा रहा है। इस मौके पर सहायक शाखा प्रबंधक आशुतोष सिंह, प्राथमिक विद्यालय शिवली के प्रधानाचार्य हरिकेश सिंह, किरण त्रिवेदी, गयेन्दु सिंह, विद्यालय शिक्षक भानु यादव, आलोक सिंह,शैलेंद्र कुमार, आकांक्षा शुक्ला, रोशनी पांडेय, अनन्या तिवारी, अमिता मौर्या,दिव्या त्रिवेदी, तान्या तिवारी सहित विद्यालय के छात्र-छात्राएं और अभिभावक मौजूद रहे।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी