कोठी थाना क्षेत्र के नरोत्तामऊघाट मजरे असौरी गांव में सोमवार दोपहर झाड़-फूंक व प्रार्थना सभा जरिए कैंसर इलाज करने दावा हो रहा था।
बाराबंकी : कोठी थाना क्षेत्र के नरोत्तामऊघाट मजरे असौरी गांव में सोमवार दोपहर झाड़-फूंक व प्रार्थना सभा जरिए कैंसर इलाज करने दावा हो रहा था। इसकी सूचना विश्व हिंदू महासंघ जिला उपाध्यक्ष ने कोठी पुलिस को दी। आरोप है कि इसके आड़ में धर्म परिवर्तन पर जोर दिया जा रहा था।
पुलिस ने एकत्र भीड़ में से सिद्धौर, पल्हरी व भानमऊ निवासी सहित 5 लोगों को हिरासत में लिया। उनके पास से ईसाई धर्म की बाइबल पुस्तक भी बरामद की है। पुलिस ने केस दर्ज़ कर मामले के जॉच कर रहीं है।
कोठी थाना क्षेत्र के नरोत्तामऊ घाट मजरे असौरी गांव निवासी राजेंद्र प्रसाद के दरवाजे पर सोमवार दोपहर बरामदा से लेकर खुले मैदान में तिरपाल बिछाकर करीब तीन दर्जन से अधिक महिलाएं, बच्चें व पुरुष बैठे थे। यहां तीन लोगों द्वारा प्रार्थना सभा व झाड़-फूंक जरिए कैंसर के इलाज की जानकारी दी जा रही थी। इसकी सूचना विश्व हिंदू महासंघ के जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र प्रताप सिंह ने कोठी पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे एसएसआई छुट्ठू चौधरी, हेड कांस्टेबल बलिकरन व भानु प्रताप सिंह भीड़ से तीन लोगों को हिरासत में लिया। पुलिस पूछताछ में वह सफदरगंज थाना क्षेत्र के पल्हरी गांव निवासी श्यामू, महेंद्र मेघरानी, नेपाल गंज थाना जैदपुर निवासी बादल गौतम व कोठी थाना क्षेत्र के नारौतामऊ निवासी राजेंद्र को होना बताया। उनके पास ईसाई धर्म से जुड़ी बाइबल आदि की पुस्तक बरामद है। यही बात
प्रार्थना सभा में जुटी भीड़ ने बयां की। मगर मामले में शाम तक कोई शिकायत नहीं हुई है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। मंगलवार सुबह शिक़ायत के बाद कोठी पुलिस ने केस दर्ज कर जांच कर रही है। इंस्पेक्टर कोठी संतोष सिंह का कहना है कि चार लोग हिरासत में हैं। उनसे पूछताछ की जा रही है। कुछ संदिग्ध पुस्तकें मिली है। उधर, सूचनाकर्ता जितेंद्र ने बताया कि सफदरगंज की रहने वाली राजेंद्र की सास के जरिए यह लोग इस गांव पहुंचे थे।