अब शिवगढ़ पुलिस गांव और कस्बों में मोटरसाइकिलों से करेगी पेट्रोलिंग
- शिवगढ़ थाना परिसर से पुलिस टीम को रवाना कर थाना प्रभारी ने की पेट्रोलिंग की शुरुआत।
शिवगढ़,रायबरेली। कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त करने एवं अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने को लेकर अब शिवगढ़ पुलिस पहले से ज्यादा अलर्ट हो गई जो अब मोटरसाइकिलों से गांव और कस्बों में पेट्रोलिंग करके जनता को सुरक्षित माहौल प्रदान करेगी। जिसकी शुरुआत बुधवार को शिवगढ़ थाना प्रभारी राकेश चंद्र आनन्द ने थाना परिसर से मोटर साइकिलों से पुलिस कर्मियों को रवाना कर के कर दी है। गौरतलब हो कि जनता को सुरक्षित माहौल प्रदान करने एवं कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने टीमें गठित कर मोटरसाइकिलों से थाना क्षेत्रों की पेट्रोलिंग करने के सख्त निर्देश दिए हैं।
जिसके अनुपालन में बुधवार को शिवगढ़ थाना प्रभारी राकेश चंद्र आनंद ने शिवगढ़ थाना क्षेत्र की 3 – 3 मोटरसाइकिलों से पेट्रोलिंग करने के लिए दो टीमें गठित कर दी हैं। दोपहर 2 बजे शिवगढ़ थाना परिसर से पेट्रोलिंग के लिए पुलिस टीम को मोटरसाइकिलों से रवाना करके इसकी शुरुआत थाना प्रभारी ने कर दी है। पेट्रोलिंग के लिए निकली पुलिस टीम ने भवानीगढ़ चौराहा,शिवगढ़, बैंती,कुम्भी,देहली,बहुदा खुर्द,बेड़ारु,गूढ़ा सहित दर्जनों गांवों में पेट्रोलिंग की।
थाना प्रभारी राकेश चंद्र आनंद ने बताया कि क्षेत्र में पेट्रोलिंग करने के लिए दो टीमें गठित की गई हैं। पहली टीम तीन मोटरसाइकिलों से सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक पेट्रोलिंग करेगी और दूसरी टीम तीन मोटरसाइकिलों से शाम 6 बजे से रात्रि 2 बजे तक क्षेत्र में पेट्रोलिंग करेगी।

दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी










