अब शहरी स्वास्थ्य केंद्रों पर हर रोज होगा नियमित टीकाकरण
रिपोर्ट – उपेन्द्र शर्मा
- मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने किया नियमित टीकाकरण का शुभारंभ
- शून्य से पांच साल तक के बच्चों को लगाया जाएगा टीका
बुलंदशहर, 15 जनवरी 2023। जनपद के शहरी चिकित्सा केन्द्रों पर रविवार को प्रतिदिन टीकाकरण किया जाएगा है। जिला महिला, पुरुष, संयुक्त चिकित्सालय एवं शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर पूरे सप्ताह टीकाकरण किया जाएगा। सप्ताह में रविवार और शनिवार को सुबह 8:00 से दोपहर 2:00 बजे तक नियमित टीकाकरण होगा, जिसमें किसी भी कारणवश टीकाकरण से छूटे शून्य से पांच साल तक के बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा।
जनपद के नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गिरधारी नगर पर रविवार को नियमित टीकाकरण सत्र का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनय कुमार सिंह ने बच्चों को दवा पिलाकर किया। विशेष टीकाकरण के तहत जनपद के शहरी समस्त स्वास्थ्य केंद्रों पर हर रोज नियमित टीकाकरण किया जाएगा। सीएमओ ने बताया बच्चों को गंभीर बीमारियों से बचाव के लिए नियमित टीकाकरण होना बेहद जरूरी है। शून्य से पांच साल तक के बच्चों के लिए जनपद के समस्त शहरी स्वास्थ्य केंद्रों पर टीकाकरण की सुविधा अब हर रोज उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा-बचपन में होने वाली बीमारियों से बचाव के लिए सबसे बेहतर उपाय टीकाकरण है। इससे धन, ऊर्जा एवं जीवन की बचत होती है।
टीकाकरण शिशु मृत्यु दर में कमी लाने में काफी सहायक होता है। टीकाकरण के दौरान लगने वाली वैक्सीन शरीर को रोग से लड़ने की क्षमता को बढ़ाती है। उन्होंने बताया – इसके लिए एएनएम आशा, आगंनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर टीकाकरण के लिए प्रेरित कर रही हैं और टीकाकरण से होने वाले फायदे के बारे में अवगत करा रही हैं। जनपद के शहरी स्वास्थ्य केंद्रों पर अब हर रोज बच्चों को बीसीजी, पैंटा, एमआर, आईपीवी , डीपीटी, टीडी, हेपेटाइसिस , मिजल रूबेला आदि के टीके लगाए जाएंगे।