UP: यूपी में अग्निवीर भर्ती रैली के लिए लखनऊ-वाराणसी और अमेठी के लिए नोटिफिकेशन जारी, जल्द करें आवेदन
Lucknow News: अग्निपथ योजना के तहत इंडियन आर्मी हो रही अग्निवीरों की भर्ती के लिए यूपी के विभिन्न जिलों के लिए लगातार नोटिफिकेशन जारी हो रहे हैं. इस क्रम में राज्य के 36 जिलों में अग्निवीर भर्ती रैली के नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं. हालांकि, लखनऊ आरओ हेडक्वार्टर ने अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 5 अगस्त 2022 से शुरू कर दी है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इंडियन आर्मी की ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं
लखनऊ आरओ हेडक्वार्टर ने जारी किया नोटिफिकेशन
लखनऊ आरओ हेडक्वार्टर ने अग्निवीर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट 03 सितंबर 2022 निर्धारित की है. लखनऊ अग्निवीर आर्मी भर्ती रैली कानपुर के आर्मरेना स्टेडियम में 20 अक्टूबर से 10 नवंबर 2022 के बीच होगी. इस रैली में अग्निवीर टेक्निकल, अग्निवीर क्लर्क, स्टोर कीपर टेक्निकल, अग्निवीर जनरल ड्यूडी, अग्निवीर ट्रेड्समैन की भर्ती होगी.
इन जिलों के उम्मीदवार हो सकेंगे शामिल
लखनऊ अग्निवीर आर्मी भर्ती रैली में कानपुर देहात, कानपुर नगर, लखनऊ,ओरैया, बांदा, बाराबंकी, चित्रकूट, हमीरपुर, कन्नौज, महोबा और उन्नाव जिले के उम्मीदवार शामिल हो सकेंगे. इसके साथ ही एआरओ अमेठी ने भी अग्निवीर आर्मी भर्ती रैली के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. यहां भी आवेदन की लास्ट डेट 3 सितंबर निर्धारित की गई है. इसके लिए रैली अयोध्या के डोगरा रेजिमेंट सेंटर में 16 नवंबर से 6 दिसंबर 2022 तक होगी. इस भर्ती में अयोध्या, कौशाम्बी, कुशीनगर, अम्बेडकर नगर, अमेठी, बस्ती, प्रयागराज, रायबरेली, संत कबीर नगर, सिद्धार्थ नगर, महाराजगंज, प्रतापगढ़, और सुल्तानपुर के उम्मीदवार हिस्सा ले सकेंगे.
वाराणसी आरओ हेडक्वार्टर ने भी जारी किया नोटिफिकेशन
इसके अलावा वाराणसी में भी आर्मी रिक्रूटमेंट ऑफिस (RFO) की ओर से भी अग्निवीर आर्मी रैली भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इंडियन आर्मी की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर 03 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं. भर्ती के लिए रैली 16 नवंबर से 6 दिसंबर 2022 के बीच वाराणसी के रणबांकुरे स्टेडियम में होगी.
इन जिलों के उम्मीदवार हो सकेंगे शामिल
इस भर्ती रैली में वाराणसी, देवरिया, जौनपुर, आजमगढ़, बलिया, चंदौली, गाजीपुर, गोरखपुर, मऊ, मिर्जापुर, सोनभद्र और संत रविदास नगर के नौजवान शामिल हो सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत अग्निवीर जनरल ड्यूडी, अग्निवीर टेक्निकल, अग्निवीर क्लर्क, स्टोर कीपर टेक्निकल, अग्निवीर ट्रेड्समैन (8वीं 10वीं पास) के रिक्त पदों पर भर्ती होनी है.
NOTE- भर्ती प्रक्रिया से संबंधित अधिक जानकारी के लिए इंडियन आर्मी की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जा सकते हैं. आवेदन से पहले नोटिफिकेशन को अच्छे से पढ़ लें.