नोडल अधिकारी ने वृक्षों के रोपण सुरक्षा एवं संवर्धन करने के निर्देश दिया
रायबरेली 05 जुलाई, 2022 : वृक्षारोपण जन आन्दोलन-2022 के अंतर्गत प्रदेश में 35 करोड़ पौधरोपण के लक्ष्य निर्धारित किये गये है। जिसके अन्तर्गत जनपद रायबरेली में 05 जुलाई को 4764600, 06 जुलाई को 476400, 07 जुलाई को 476400 व 15 अगस्त को 952800 कुल 6670200 पौध का रोपण का लक्ष्य पौधरोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जन सहभागिता द्वारा पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग एवं अन्य राजकीय विभागों व व्यापारियों सहित विभिन्न संगठनों के सहयोग से नगर पालिका व ग्राम पंचायत/नगर निकाय स्तर पर माइक्रो प्लान के अनुसार जनपद में एक दिन में 47 लाख 64 हजार 600 वृक्षों का रोपण किया जाये का लक्ष्य है जिसमें लक्ष्य के सापेक्ष 47 लाख से अधिक वृक्ष रोपित किये गये। वृक्षों का रोपण को पोर्टल पर अपलोडिंग का कार्य निरंतर जारी है।
उत्तर प्रदेश में 35 करोड़ वृक्षारोपण जन आन्दोलन-2022 के तहत प्रदेश के मा0 संसदीय कार्य एवं औद्योगिक विकास राज्यमंत्री जसवंत सिंह सैनी, अपर मुख्य सचिव युवा कल्याण/नोडल अधिकारी डिम्पल वर्मा व जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने जनपद रायबरेली के सुपर मार्केट में व्यापार मण्डल, इण्डियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन व इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन रायबरेली द्वारा आयोजित वृक्षों की बारत कार्यक्रम में सम्मिलित होकर सुपर मार्केट से हाथों में पौधो के लोकर राजकीय इण्टर कालेज के प्रागंण में जाकर अमरूद, सेरसा, आम आदि पौधों का रोपण किया गया। इसी प्रकार राज्यमंत्री व अपर मुख्य सचिव/नोडल अधिकारी के साथ जिलाधिकारी ने वृक्षारोपण जन आन्दोलन-2022 के तहत सई नदी किनारे विधिवत पुजा करके बरगद, पीपल, हरिशंकर वृक्षों को एक साथ वृक्षारोपण कर वृक्षारोपण महा अभियान का शुभारम्भ किया। अन्य लोगों व स्कूल के बच्चों द्वारा मोलश्री, सहजन, सागोन, जामुन आदि के वृक्षों का रोपण किया गया।
इसी क्रम में जनपद की नोडल अधिकारी/अपर प्रमुख सचिव युवा कल्याण डिम्पल वर्मा द्वारा विकास खण्ड सतावं में अटौरा वन में युवक मंगल दल द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम में बरगद, पीपल, आम, मोलश्री, सागोन, सहजद आदि वृक्षोरोपण किया गया तथा कुन्दगंज में आरसीसीपीएल प्रा0लि0 द्वारा मियावाकी वृक्षारोपण में विभिन्न प्रजातियों के वृक्षो का रोपण किया। जनपदवासियांे द्वारा भी वृक्षारोपण करने में बढ़-चढ़ कर भाग लिया गया।
कभी छाँव-कभी धूप सुहवाने खुशनुमा मौसम में जनपद की नोडल अधिकारी/अपर मुख्य सचिव डिम्पल वर्मा व जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी प्रभाष कुमार द्वारा वन विभाग एवं डीएफओ आदि अधिकारी को निर्देश दिये है कि वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम को भली-भांति सम्पन्न कराकर इसकी सूचना समय-समय पर अपलोड भी कराते रहे। सरकार द्वारा दिये गये लक्ष्य के अनुरूप वृक्षारोपण कर जनपद को हरा-भरा बनाकर वन महोत्सव के तहत वृक्षों का रोपण से प्रदूषण मुक्त अधिक हरा-भरा प्रदेश बनाने की सकारात्मक पहल की शुरूआत पूरे प्रदेश में हो गई है इसी बीच डीएफओ सुरेश चन्द्र पाण्डेय द्वारा बताया गया कि प्रदेश में व जनपद में वृक्षारोपण की पल-पल की रिपोर्ट आ रही है जनपद में लक्ष्य पूरा कराया जा रहा। इस कार्यक्रम को पूरे जनपद में प्रात से शुरू कर दिया गया था।
इस मौके पर नगर मजिस्ट्रेट पल्लवी मिश्रा, एसडीएम सदर, डीएफओ सुरेश चन्द्र पाण्डेय, एसडीओ लालगंज अविनाश पाण्डेय, एडीआईओ इंजेश सिंह, मो0 राशिद, सहित जिलाध्यक्ष रामदेव पाल, सुरेन्द्र बहादुर सिंह, विजय आदि अधिकारी उपस्थित रहे।