देश में आज कोई गरीब नहीं है : दिनेश प्रताप सिंह
- राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह सैकड़ो जरूरतमंदों को बांटे कंबल
शिवगढ़,रायबरेली। उद्यान एवं कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार तथा कृषि निर्यात स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने रविवार को शिवगढ़ ब्लॉक परिसर में सैकड़ों,वृद्धों,दिव्यांगों एवं जरूरतमंदों को कंबल बांटे। पड़ रही कड़ाके की ठण्ड में कंबल पाकर मुरझाए चेहरे खुशी से खिल उठे। कंबल वितरण कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि किसानों की आय बढ़ सके, किसान इजरायल की तर्ज पर खेती करके समृद्ध हो सके जिसको लेकर मैंने शिवगढ़ में करोड़ों की लागत से उद्यान विभाग द्वारा हाईटेक वेजिटेबल्स सीडलिंग प्रोडक्शन इकाई की स्थापना की। जल्द ही 10 करोड़ की लागत से मधुमक्खी पालन इकाई का शिलान्यास किया जाएगा। मधुमक्खी पालन की स्थापना होने से क्षेत्र की महिलाएं मधुमक्खी पालन करके अपने परिवार की आय बढ़ा सकेंगी। उन्होंने कहा कि देश का कोई गरीब आदमी भूखा ना सोए इसकी चिंता अगर किसी ने की है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की है,आज कोई ऐसा आदमी नहीं है जो भूखे सोता है। आज हमारे देश में कोई गरीब नहीं है।
सरकार की योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि राम मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा देश के लिए ऐतिहासिक क्षण होगा, यह यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देन है। उन्होंने रायबरेली सांसद सोनिया गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि जीता हुआ सांसद सर्टिफिकेट तक लेने नहीं आया और हारा हुआ सांसद आप सबके बीच कंबल बांटने आया है, आप सबका दुख दर्द बांटने आया है। उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में इस तरह कमल का फूल खिलाना है कि रायबरेली से कांग्रेस का सूफड़ा साफ हो जाए। कार्यक्रम व्यवस्थापक एवं जिला पंचायत सदस्य विनय वर्मा के नेतृत्व में राज्यमंत्री का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व पिपरी प्रधान एवं वरिष्ठ भाजपा नेता नन्द किशोर तिवारी ने की।
कार्यक्रम संचालन लल्लन सिंह द्वारा किया गया। इस मौके पर एसडीएम राजित राम गुप्ता, उद्यान निरीक्षक नरेंद्र प्रताप सिंह, प्रधान संघ संरक्षक राजकुमार सिंह, भाजपा नेता सुरेन्द्र बहादुर,एडीओ पंचायत जिनेन्द्र बहादुर सिंह,नन्दकिशोर तिवारी,आशू सिंह,पवन मिश्रा, राजकुमार सिंह,बलबीर सिंह, अंकित वर्मा,रतीपाल रावत,अनिल कुमार, सोनू सिंह,राज किशोर बाजपेई, अशर्फीलाल यादव, दुर्गेश सिंह,रामपाल सिंह, हरिवंश द्विवेदी,ध्यान पाण्डेय, राकेश प्रकाश मिश्रा,सन्तू सिंह,जानकीशरण जायसवाल,शिवकुमार,बंशीलाल लोधी,अरुण रावत,हरिहर सिंह,भजन सिंह,रिंकू सिंह,जंगबहादुर आदि लोग उपस्थित रहे।