भाजपा सरकार में समद्धता की ओर आगे बढ़ रहा भारत : सिंह

  • विकसित भारत संकल्प यात्रा में लाभार्थियों को बांटे गए प्रमाण पत्र

शिवगढ़,रायबरेली। क्षेत्र के ग्राम पंचायत रायपुर नेरुवा में विकसित भारत संकल्प यात्रा का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित शिवगढ़ ब्लॉक प्रमुख कुंवर हनुमंत प्रताप सिंह, विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित भाजपा जिलामहामंत्री सरोज गौतम, शिवगढ़ भाजपा मण्डल अध्यक्ष डा.जीवी सिंह, प्रधान संघ संरक्षक राजकुमार सिंह, प्रधान संघ अध्यक्ष पवन सिंह,बीडीओ साबिर अनवर का रायपुर नेरुवा प्रधान रतीपाल रावत व उनके बेटे युवा भाजपा नेता विजय कुमार द्वारा फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया एवं सभी को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन प्रधान रतीपाल रावत द्वारा किया गया। प्रधान रतीपाल रावत द्वारा ग्राम पंचायत में कराए गए विकास कार्यों एवं कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर सभी ने प्रधान रतीपाल रावत की जमकर सरहना की एवं उन्हे उज्जवल भविष्य ढेरों शुभकामनाएं दी।

विकसित भारत संकल्प यात्रा में आयोजित चौपाल में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए ब्लॉक प्रमुख कुंवर हनुमंत प्रताप ने कहाकि सबका साथ सबका विकास के सिद्धांत पर कार्य कर रही भाजपा सरकार में समाज के अंतिम पायदान पर बैठे लोगों तक योजना का लाभ पहुंच रहा है। लगातार भारत समृद्धता की और आगे बढ़ रहा है, तेजी से बढ़ रहे विकास के पहिए से विकसित भारत का सपना साकार होता दिखाई दे रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री उज्जवला गैस योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि आदि योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

शिशुओं को कराया गया अन्नप्राशन

विकसित भारत संकल्प यात्रा में बाल विकास पुष्टाहार विभाग द्वारा आयोजित अन्नप्राशन एवं गोद भराई कार्यक्रम में जिला महामंत्री सरोज गौतम,प्रधान संघ संरक्षक राजकुमार सिंह, प्रधान संघ अध्यक्ष पवन सिंह, खण्ड विकास अधिकारी साबिर अनवर आदि लोगों द्वारा शिशुओं का अन्नप्राशन कराया गया एवं प्रसूता महिलाओं की पोषणयुक्त डालिए से गोद भरी गई। इसके पश्चात ग्राम पंचायत में बनाए गए मनरेगा पार्क,ओपेन जिम का उद्घाटन एवं वृक्षारोपण किया गया।

इस मौके पर नोडल अधिकारी राममिलन यादव,एडीओ पंचायत जितेन्द्र बहादुर सिंह,एडीओ कोऑपरेटिव अभिषेक सिंह, एडीओ एजी दिलीप सोनी,शिवगढ़ पशुचिकित्साधिकारी डा. इन्द्रजीत वर्मा, ग्राम पंचायत अधिकारी मनोज शर्मा, भाजपा नेता श्रवण पाण्डेय, सुमित वर्मा,सतीश कुमार, सीडीपीओ सुशीला देवी, प्रधानाध्यापका हिमांशी सिंह, पूर्व प्रधान रामरानी रावत, सहायक अध्यापक दिग्विजय सिंह,दुर्गेश सिंह, दशाराम, आंगनबाड़ी कार्यकत्री पुष्पा,एएनएम शालिनी सहित सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *