एनएफआईआर का तीसवा राष्ट्रीय अधिवेशन सिकंदराबाद में हुआ संपन्न

  • मॉडर्न कोच फ़ेक्ट्री से आरसीएफ मैन्स कांग्रेस के 35 प्रतिनिधियों ने लिया भाग।

लालगंज रायबरेली। सिकंदराबाद मे 5 से 7 सितम्बर तक एनएफआईआर का 30वॉ अधिवेशन का आयोजन किया गया जिसमे आरसीएफ मैन्स कांग्रेस के महासचिव नैब सिंह के नेतृत्व मे 35 कार्यकर्त्ता एवं पदाधिकारियो ने भाग लिया इस अवसर पर उन्होंने आरेड़िका के निगमीकरण समाप्त करने का मुद्दा अधिवेशन मे जोरदार तरीके से उठाया।उन्होंने कहा कि आरेड़िका मे जिस तरह से आंदोलन चला। वह पूरे देश ने देखा ।

आरसीएफ मैन्स कांग्रेस ने अन्य संगठनों को साथ लेकर एनएफआईआर की छत्र – छाया मे फिल-हाल आरेड़िका को निगमीकरण होने से बचाने मे कामयाबी हासिल की I उन्होंने कहां कि इसी प्रकार पुरे देश मे एक साथ सघर्ष करके NPS को भी ख़त्म करवाया जा सकता है।जिस तरह से आरेड़िका मे कोच उत्पादन प्रतिदिन बढ़ते जा रहा है यहां पर खाली पोस्टों को भी जल्द से जल्द भरा जाय और जो भी पोस्टे सरेंड़र हो रही है।

उस पर रोक लगाया जाय तथा आउटसोर्सिंग पर भी लगाम लगाई जाए I जिस तरह से अन्य उत्पादन इकाईयो मे इंसेंटिव स्कीम लागू है उसी तर्ज पर आरेड़िका मे भी इंसेंटिव स्कीम लागू करवाई जाए। उन्होंने ये भी कहा कि पेंशन बुढ़ापे का सहारा होता है ।इसलिए न्यू पेंशन स्कीम को हर हाल मे ख़त्म करवाकर फिर से ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू करवाया जाए I वही अधिवेशन के खुले सत्र मे यंग वर्कर कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया जिसमें यूनियन के यंग वर्कर साथी रोहित रंजन ने अपनी बात रखते हुए कहा किआज के दौर मे उच्च शिक्षा प्राप्त ( जैसे कि एमटेक बीटेक एवं डिप्लोमा होल्डर ) युवा रोजगार के आभाव मे रेलवे के छोटे छोटे पदों पर ज्वाइन कर रहे है तो उन्हें प्रमोशन के अधिक अवसर मिलने चाहिए और जो बहाली रुकी होती है उसे तुरंत भरा जाय ।

आजकल सोशल मिडिया का दौर है ।इस मीडिया क्रांति के दौर मे युवाओ को सोशल मिडिया प्लेटफार्म के द्वारा अपनी मांगे बेरोजगारी शिक्षा आदि को प्रभावी तरीके से उठाकर तरक्की के रास्ते खोजने चाहिएI आजकल ट्रेड यूनियन मे धीरे धीरे युवाओं की भागीदारी कम होती जा रही है ।इसलिए फेडरेसन को युवाओं को मोटिवेट करने के लिए एवं यूनियनो का महत्व समझाने के लिए और अधिक प्रोग्राम आयोजित करने चाहिए ।

महिला विंग की तरफ से डॉक्टर भूमिका सिंह एवं श्रीमती साबिना बानो ने NFIR के 30 वे अधिवेशन मे भाग लिया एवं महासचिव NFIR को ज्ञापन सौपा ।इस अवसर पर RCF मैन्स कांग्रेस के कोषाध्यक्ष संतोष कुमार,मनोज साहू, मोहमद एसान, राजकुमार प्रजापति, महेंद्र कुमार, मनोज यादव, प्रभात कुमार , सोमबीर मलिक, सुनील कुमार आदि कार्य-कर्ताओ ने भाग लिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *