नवागन्तुक थाना प्रभारी का हुआ स्वागत
- थाना प्रभारी की कार्यशैली की हो रही सराहना
शिवगढ़,रायबरेली। नवागन्तुक शिवगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक श्याम कुमार पाल को क्षेत्र के रायपुर नेरुआ प्रधान रतीपाल रावत ने बुके देकर स्वागत किया। गौर तलब हो कि श्याम कुमार पाल को नया शिवगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। जिनकी सक्रियता, निष्पक्ष कार्यशैली,कुशल नेतृत्व क्षमता से जनता में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है। पदभार ग्रहण करते ही श्याम कुमार पाल ने पीड़ितों का दर्द सुनना शुरू कर दिया। जिन्होंने शनिवार को फरियादियों की फरियाद सुनते समय पुलिस कर्मियों को निर्देश दिए की छोटे-छोटे पारिवारिक मामलों को गम्भीरता से लेते हुए निश्पक्षभाव से उन्हें सुनें और एक बार समझाने का प्रयास अवश्य करें ताकि हंसते खेलते परिवार बिखरने से बच जाएं। उन्होंने कहा कि पारिवारिक रिश्ते बहुत ही नाजुक होते हैं जो छोटे-छोटे मनमुटाव से बिखर जाते हैं। पति-पत्नी के बीच हुए मनमुटाव का खामियाजा अबोध बच्चों को भुगतना पड़ जाता है जिससे उनका भविष्य अन्धकार मय हो जाता है। उन्होंने कहा कि महिला उत्पीड़न अथवा किसी प्रकार का अपराध बिल्कुल बर्दास्त नही किया जायेगा। थाना प्रभारी की कार्यशाली की तारीफ करते हुए प्रधान रतीपाल रावत ने कहाकि नवागंतुक थाना प्रभारी की कार्यशाली से जनता में पुलिस के प्रति विश्वास की उम्मीद जगी है।
थाना प्रभारी श्याम कुमार पाल ने कहाकि जनता के विश्वास को हमेशा काम रखेंगे। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से अपील करते हुए कहा कि आपस में शांति व्यवस्था बनाकर रहें, अफवाहों से बचे। यदि किसी प्रकार के अराजक तत्व माहौल बिगाड़ने का प्रयत्न करते हैं तो पुलिस को सूचना अवश्य दें।