Navratri 2024: Devotees were happy after getting the darshan of Maa Vindhyavasini, see in the pictures - glowing face.

Navratri 2024: मां विंध्यवासिनी का दर्शन पाकर निहाल हुए श्रद्धालु, तस्वीरों में देखें- चेहरे की चमक

श्री डेस्क : विंध्याचल धाम में चल रहे शारदीय नवरात्र मेला के तीसरे दिन शनिवार को विंध्य धाम में आस्थावानों का सैलाब उमड़ा रहा। कमलनयनी के दर्शन कर श्रद्धालु अभिभूत रहे। देश के कोने-कोने से आए श्रद्धालु शनिवार की भोर से ही कतारबद्ध हो गए। मंगला आरती के बाद जैसे ही मंदिर का कपाट खुला गर्भगृह की ओर जयकारे लगाते हुए माता की एक झलक पाने के लिए टूट पड़े।

शारदीय नवरात्र के तृतीया तिथि शनिवार को झांकी के रास्ते मां विंध्यवासिनी की एक झलक पाने के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी रहीं। नवरात्र का तीसरा दिन शनिवार होने के कारण सुबह उमड़ी भीड़ को संभालने के लिए सुरक्षाकर्मियों को काफी मशक्कत करना पड़ा।

लंबी प्रतीक्षा के बाद माता की एक झलक प्राप्त कर श्रद्धालुओं के चेहरे पर एक अलग ही आत्म संतुष्टि नजर आ रही थी। विंध्यवासिनी मंदिर छत पर अनुष्ठान व साधक साधना में जुटे रहे। वहीं परिक्रमा पथ के छत पर बच्चों के मुंडन कार्य जारी रहे।

मां विंध्यवासिनी दरबार के साथ ही त्रिकोण मार्ग पर स्थित काली खोह व अष्टभुजा मंदिर पर आस्थावानों की भीड़ उमड़ पड़ी। हजारों की संख्या में पहुंचे भक्तों ने दोनों माताओं का जहां दर्शन और पूजन किया।
दर्शन के उपरांत क्षेत्र में सजी दुकानों पर महिलाएं एवं बच्चों ने जमकर अपने मन पसंद के सामानों की खरीददारी की। सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *