लखनऊ के इन्द्रपाल ने जीता दंगल केसरी का खिताब
भवानीगढ़ दशहरा मेले में दूसरे दिन हुई विशाल दंगल प्रतियोगिता
शिवगढ़(रायबरेली) नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नम्बर 7 भवानीगढ़ में गत वर्षों की आयोजित दशहरा मेले में दूसरे दिन दंगल प्रतियोगिता आयोजित की गयी। जिसमें हुई 2 दर्जन से अधिक कुश्तियों में लखनऊ के इंद्रपाल ने राजेश को पटकनी देकर दंगल केसरी का खिताब अपने नाम कर लिया। दंगल प्रतियोगिता शिवमूर्ति सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। पहली कुश्ती अजय रायपुर-अरविंद देहली के मध्य हुई जिसमें अजय विजयी रहे। दूसरी कुश्ती राजेश मझिगवां- मुनीम हरदोई के मध्य हुई जिसमें राजेश विजयी रहे, तीसरी कुश्ती नीरज रावत खजुरों- अनुज बंगला बाजार लखनऊ के मध्य हुई जिसमें अनुज विजयी रहे। तीसरी कुश्ती मोहित बाराबंकी-दिलीप मझिगवां के मय हुई जिसमें मोहित विजयी रहे, चौथी कुश्ती दिनेश मझिगवां-राहुल बाराबंकी के बीच हुई जिसमें राहुल विजयी रहे, पांचवीं कुश्ती मोहित बाराबंकी-अनुज बंगला बाजार के मध्य हुई जिसमें कांटे की टक्कर में कुश्ती बराबर पर छूटी। छठी कुश्ती अनुज बंगला बाजार लखनऊ व राम सिंह हैदरगढ़ के मध्य हुई जिसमें अनुज विजेयी रहे। सातवीं कुश्ती परमहंस रघुनाथ खेड़ा व मनीष रीवा के बीच हुई जिसमें परमहंस विजई रहे। आठवीं कुश्ती इंद्रभान लखनऊ – मोहित बाराबंकी के मध्य हुई जिसमें इंद्रभान विजई रहे। 9 वीं कुश्ती इंद्रपाल भावाखेड़ा लखनऊ व रामगुलाम पिंडौली के बीच हुई जिसमें इंद्रभान भावाखेड़ा विजयी रहे।अंतिम कुश्ती इंद्रपाल लखनऊ व राजेश मझिगवां के मध्य हुई। दोनों पहलवानों के मध्य हुई कांटे की टक्कर में इंद्रपाल लखनऊ ने राजेश को पटकनी देकर दंगल केसरी का खिताब अपने नाम कर लिया। कुश्ती के रेफरी संतलाल रावत व सत्रोहन गौतम रहे। कुश्ती का संचालन वरिष्ठ शिक्षक हरिकेश सिंह व पूर्व प्रधान लल्लन सिंह द्वारा ने किया। इस अवसर पर सभासद अनिल विश्वकर्मा बाबू मौर्य, सज्जन अवस्थी,बृजेन्द्र द्विवेदी,नीरज शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी