नरसिंह ऑटोमोबाइल शोरूम ने की बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटी की लॉन्चिंग
ग्राहकों को पसंद आई बजाज चेतक स्कूटी
शिवगढ़,रायबरेली। क्षेत्र के गुमावां लाही बॉर्डर स्थित नर्सिंग ऑटोमोबाइल शोरूम में बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक योगेश नेवली, सहायक शाखा प्रबंधक अनीश कुमार दुबे ने संयुक्त रूप से केक काटकर बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटी की लांचिंग की। नवरात्रि के दूसरे दिन चेतक स्कूटी के साथ ही पल्सर, प्लेटिना सहित कुल 3 बाइकों की बिक्री हुई। शाखा प्रबंधक योगेश नेवली ने ग्राहकों को चाबी देकर बाइक की खरीद पर उन्हें ढेरों शुभकामनाएं दी। शोरूम के प्रबंधक सूरज सिंह ने बताया कि हर बाइक की खरीद पर निश्चित उपहार के साथ ही 95 प्रतिशत तक फाइनेंस सुविधा उपलब्ध। क्यूआर कोड के माध्यम से 3 मिनट में फाइनेंस की सुविधा उपलब्ध है। इसके साथ ही बेटियों के लिए स्कूटी अथवा बाइक खरीदने पर विशेष छूट दी जा रही है। वहीं कन्यादान में देने के लिए बाइक खरीदने पर निश्चित उपहार के साथ ही कपल रिस्ट वॉच मुफ्त प्रदान की जायेगी। उन्होंने बताया कि उनके यहां से ग्राहक 9999 के डाउन पेमेंट पर बाइक लोन पर लेकर अपने सपने को साकार कर सकते हैं। सूरज सिंह ने बताया कि बजाज चेतक स्कूटी लाल,सफेद,काले,नीले,पीले सहित कुल पांच रंगो में उपलब्ध है। एक बार चार्ज करने पर 120 किलोमीटर जाएगी। इस मौके पर पूर्व सूबेदार मेजर शेर बहादुर सिंह,सुत्तन सिंह,अजीत सिंह, बजाज फाइनेंस डिंपल सिंह, सर्विस मैनेजर पल्लवी सिंह, रीशु सिंह, सिंपू सिंह, अभिनाष सिंह सहित दर्जनों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी