Saturday, December 2, 2023
Homeउत्तर प्रदेशरायबरेलीनरसिंह ऑटोमोबाइल शोरुम दे रहा ग्राहकों को ढेरों उपहार

नरसिंह ऑटोमोबाइल शोरुम दे रहा ग्राहकों को ढेरों उपहार

  • हर बाइक की खरीद पर दिए जा रहे ढेरों उपहार ! लगी ग्रहकों की होड़

शिवगढ़,रायबरेली। करवाचौथ, धनतेस,दीपावली के त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए क्षेत्र के लाही बॉर्डर गुमावा स्थित बजाज नरसिंह ऑटोमोबाइल शोरूम में हर बाइक की खरीद पर भारी छूट एवं निश्चित उपहार दिए जा रहे हैं। जिसको लेकर बाइकों की खरीद के लिए ग्राहकों की होड़ लगी हुई है। शुक्रवार को प्रातः साढे 10 बजे तक पल्सर 160 एन, पल्सर 125 सीसी एन सहित 2 बाइकों की बिक्री हुई। वहीं ऑफर का लाभ उठाने पहुंचे दर्जनों ग्राहकों ने टेस्ट ड्राइव कर बजाज बाइकों की बेहतर सवारी का लुफ्त उठाया।

एजेंसी के प्रबन्धक सूरज सिंह ने बताया उनके यहां एक्सचेंज ऑफर सुविधा उपलब्ध है, बिना गारंटी सीमित ब्याज दर पर 95 प्रतिशत तक फाइनेंस सुविधा उपलब्ध है। हर बाइक की खरीद पर एक हजार रुपये की छूट के साथ ही निश्चित उपहार दिए जा रहे हैं। जिसमें हेलमेट और फुल एसएस सीरीज जैसे पोलिस, सीट कवर,बैग,लेग गार्ड, साड़ी गार्ड,मिरर आदि उपहार शामिल हैं।

कन्यादान के लिए बाइक लेने पर कपल रिस्ट वॉच मुक्त प्रदान जा रही है वहीं किसानों द्वारा बाइक खरीदने पर उन्हे मुफ्त में चार्जेबल हाईलाइट टॉर्च प्रदान की जा रही है। इसके अलावा बजाज एएमसी कार्ड के माध्यम से 5 वर्ष तक इंजन वारंटी एवं 6 सर्विसें मुफ्त में की जायेगी। बाइक लेने वाले ग्राहक कर्तव्य सिंह और हरिबक्स सिंह को पूर्व सैनिक शेर बहादुर सिंह ने बाइक की चाबी देकर शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अंचल में स्थित नरसिंह ऑटोमोबाइल बजाज एजेंसी एवं बजाज फाइनेंस द्वारा ग्राहकों को ढेर सारे उपहार दिए जा रहे हैं जो वाकई काबिले तारीफ है। वहीं बजाज फाइनेंस कंपनी के सीएमएम प्रीतू वर्मा ने ग्राहकों को कम्पनी द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीमों की जानकारी दी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments