खरीफ फील्ड डे पर दिया गया पराली प्रबंधन पर जोर
- किसानों को बताए गए फसल अवशेष सड़ाकर खाद बनाने के उपाय
शिवगढ़,रायबरेली। क्षेत्र के शिवगढ़ नगर पंचायत अन्तर्गत भवनपुर में आत्मा योजना अन्तर्गत खरीफ फील्ड डे कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जिसमें एडीओ एजी एवं कृषि रक्षा इकाई प्रभारी शिवगढ़ दिलीप सोनी ने किसानों को मुख्य रूप से पराली प्रबंधन एवं धान की फसल में अंतिम समय में लगने वाले भूरे महू ( कण्डुआ ) रोग की रोकथाम के उपाय, अनाज भण्डारण, उपज विपणन की विस्तृत रूप से जानकारी दी। दिलीप सोनी ने किसानों को बायो डी कम्पोजर से फसल अवशेष सड़ाकर खाद बनाने के उपाय बताए।
वहीं बीटीएम दिलीप वर्मा ने किसानों को रबी की फसल में खेत की तैयारी एवं भूमि शोधन, बीज शोधन, उर्वरक प्रबंधन की विस्तृत रूप से जानकारी दी। प्राविधिक सहायक विवेक यादव ने किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना एवं राजकीय बीज भण्ड़ार शिवगढ़ पर उपलब्ध बीजों एवं उन पर मिलने वाले अनुदान की जानकारी दी। एटीएम अंशू वर्मा ने किसानों को फसल सुरक्षा के उपाय बताये। इस मौके पर पूर्व प्रधान एवं प्रगतिशील कृषक नन्दकिशोर तिवारी, अनुपमा तिवारी, कृषक सुदामा, राजकुमार शुक्ला, सुन्दरलाल,घिसियावन, बुधई, रामपाल यादव, रामदेव मौर्य, शिवशंकर, सुनील कुमार, सुधीर कुमार,मैकू,कल्लू सहित दर्जनों किसान उपस्थित रहे।