Nagar Panchayat President Alok reached the news of the arrival of the remaining pilgrims of the bus that crashed in Bihar. Good well being of the passengers.

बिहार में दुर्घटनाग्रस्त हुए बस के शेष बचे हुए तीर्थ यात्रियों की आने की सूचना पर पहुंचे नगर पंचायत अध्यक्ष आलोक यात्रियों का जाना कुशल क्षेम

बाराबंकी : दिनांक 29 सितंबर को सुबह लगभग 5 बजे हैदरगढ़ विधानसभा क्षेत्र से जाने वाली बस जो गया तीर्थ स्थल व अन्य तीर्थ स्थलों से वापस आ रही थी। अचानक डंपर की चपेट में आने से बिहार के जनपद कैमूर थाना मोहनियां में भीषण एक्सीडेंट हो गया था। जिसमें तीन लोगों की दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी। लगभग 12 से 14 लोग गंभीर घायल हो गए थे जिनका इलाज नजदीक की अस्पताल में कराया गया कुछ की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। मृतकों का शव पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर भेज दिया था। शेष बचे हुए यात्रियों की हैदरगढ़ में आने की खबर को लेकर सभी गया तीर्थ स्थल यात्रियों को ले जाने वाली बस की वापसी की खबर सुनते ही पारिवारिक जन हैदरगढ़ मेन चौराहे पर पहुंच गए।
उपरोक्त सूचना मिलते ही आनन फानन में हैदरगढ़ के नगर पंचायत अध्यक्ष आलोक तिवारी ने अपने सहयोगियों के साथ चौराहे के निकट बस स्टेशन पर गाड़ी को रुकवा कर सभी यात्रियों से रूबरू हुए और सबका कुशल छेम पूछा। तथा ढांढस बंधाया और कहा आप सभी सुरक्षित हैं इसके लिए हम सभी ईश्वर को धन्यवाद ज्ञापित करते हैं। यात्रियों से मिलने व देखने के लिए लोगों का जमावड़ा लग गया। अमित मिश्रा रामेंद्र तिवारी कल्लू यादव डीपी यादव सियाराम संतोष कुमार शुक्ला प्रधान सरायरावत आदि सैकड़ो लोगों ने यात्रियों को सांत्वना प्रदान की। और ईश्वर का लाख-लाख धन्यवाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *