नसीराबाद में किसान यूनियन ने धरना दे 11 सूत्रीय मांगों का सौंपा ज्ञापन
- कहा सलोन सीएचसी में पत्रकारों पर दर्ज मुकदमे हों वापस सुधर जाये विद्युत विभाग.
रिपोर्टर:- निशांत सिंह
नसीराबाद रायबरेली/ सलोन सीएचसी के भ्रष्ट व गुंडा बने डॉक्टरों के भ्रष्टाचार पर किसान यूनियन ने भी हुंकार भरी है. बुधवार को धरने पर बैठे किसानों ने एक स्वर में कहा कि सलोन मे पत्रकारों पर लिखे मुकदमे तत्काल वापस लिये जाये इसी के साथ ग्यारह सूत्रीय ज्ञापन सौंपा है साथ ही किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने कहा कि विद्युत उपभोक्ताओं को लगातार विद्युत कटौती व लो वोल्टेज से जूझ रहे ग्रामीणों ने किसान यूनियन के साथ मिलकर छतोह विद्युत उपकेंद्र का घेराव कर धरना प्रदर्शन किया। और जमकर नारेबाजी की बुधवार की सुबह से ही किसान कल्याण एशोसिएशन (अराजनैतिक) के बैनर तले जिलाध्यक्ष सदा शिव पांडेय के नेतृत्व में किसान यूनियन व बिजली कनेक्शन धारीयो ने छतोह विद्युत उपकेंद्र में एकत्रित होकर धरना प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी कि और कहा कि लो वोल्टेज, अघोषित विद्युत कटौती, जर्जर तारों को बदलने की मांग की समस्याओं से पूरी तहसील कि जनता जूझ रही है.
जिस पर जिम्मेदार ध्यान देना मुनासिब नहीं समझते किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने कहा कि इन समस्याओं का निराकरण कर 18 घंटे विद्युत आपूर्ति की जाए। अन्यथा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रहेगा धरने कि सूचना मिलते ही सलोन तहसील के तेजतर्रार नायब तहसीलदार अभिजीत गौरव मौके पर पहुंचे और समस्या का समाधान कराने का वादा किया जिसके बाद किसान यूनियन के अध्यक्ष सदाशिव पाण्डेय ने 11 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन दिया कहा कि विद्युत कटौती बंद किया जाए बिजली 18 घंटा दिया जाए जर्जर तार व टूटे पोल को बदला जाए।