व्यापारिक संगठनों व स्वर्णकार समाज द्वारा पालिकाध्यक्ष का हुआ स्वागत

रायबरेली!व्यापार मण्डल एवं स्वर्णकार समाज द्वारा समाज के संरक्षक भौमेश कुमार के प्रतिष्ठान में नवनिर्वाचित पालिकाध्यक्ष को अंगवस्त्र पहनाकर एवं मार्ल्यापण कर भव्य स्वागत व अभिनन्दन किया गया।

अभिनन्दन समारोह में स्वर्णकार समाज के वयोवृद्ध नेता इन्द्रकुमार वर्मा ने कहा कि यह पहला मौका है कि सभी जाति, वर्ग समुदाय के लोगों ने एक मत होकर शत्रोहन सोनकर की सरलता पर मतदान करके उन्हें भारी मतों से विजयी बनाया।

सेवारत स्वर्णकार संस्थान के संरक्षक पूर्व प्रधान भौमेश कुमार ने कहा कि शत्रोहन  की जीत लोकतन्त्र का उत्तम उदाहरण है कि इस चुनाव में जेबी व धनबल यहाँ पर धराशयी हुए।

प्रान्तीय व्यापारी नेता मुकेश रस्तोगी ने नवनिर्वाचित पालिकाध्यक्ष का स्वागत करते हुए कहा कि भारी जीत, भारी अपेक्षा लेकर आयी है, शहर को आदर्श नगर पालिका शत्रोहन  बनायेंगे।

कार्यक्रम में नवनिर्वाचित अध्यक्ष शत्रोहन सोनकर ने कहा कि हमें आपने सेवक के रूप में चुना है, मेरा प्रयास होगा कि स्वच्छ, सुन्दर शहर बने। उन्होनें सेवानिवृत्त प्राचार्य शिव नारायन सोनी की माँग पर शहीद लाल चन्द्र स्वर्णकार की प्रतिमा लाल चौक को सजाने तथा एम्स रायबरेली के सामने की रोड पर शहीद लालचन्द्र स्वर्णकार द्वारा स्थापित कराने की घोषणा किया।

स्वागत समारोह में अध्यक्ष शिवशरण लाल वर्मा, ओरीलाल वर्मा, गोविन्द सोनी, दुर्गा प्रसाद स्वर्णकार, सतीश वर्मा, प्रमोद वर्मा, गोविन्द सोनी, रजत सोनी, जितेन्द्र वर्मा, सूरज बर्फानी, इन्द्रजीत सोनी, नरेन्द्र सोनी, लकी वर्मा, अजीत वर्मा, इं. दीप सोनी, अन्नू वर्मा, विश्वनाथ वर्मा, संतोष सोनी, शोभित सोनी आदि ने शत्रोहन सोनकार को मार्ल्यापण करके स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *