Tuesday, September 26, 2023
Homeउत्तर प्रदेशरायबरेलीसमयबद्ध तैयारी कर अरनव ने किया जनपद का नाम रोशन बने आईएएस

समयबद्ध तैयारी कर अरनव ने किया जनपद का नाम रोशन बने आईएएस

रायबरेली : संघ लोक सेवा आयोग 2022 में 56 वी रैंक लाकर आईएएस बने बेलीगंज निवासी अरनव मिश्र ने जनपद का नाम रोशन कर दिया. संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा में चयनित होकर अर्णव ने अपनी मेधा का परचम लहराया है अरनव ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा सेंट पीटर्स स्कूल और एसजेएस से पूरी की थी .

आईआईटी जोधपुर से इंजीनियरिंग करने के बाद अरनव ने कुछ समय नौकरी भी की लेकिन उनका मन नहीं लगा. देश सेवा और अपने लोगों की सेवा के लिए उन्होंने प्रशासनिक सेवाओं में जाने का मन बनाया.इस दौरान उनकी बड़ी बहन आरुषि मिश्रा आई एफ एस उनकी प्रेरणा स्रोत रही .

बैलीगंज निवासी एडवोकेट अजय मिश्र और शिक्षिका नीता मिश्रा के पुत्र तथा आरुषि मिश्रा के भाई अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के अलावा बड़ी बहन और बहनोई चर्चित के कुशल मार्गदर्शन परिवार के सहयोग और शिक्षकों को देते हैं अरनव के मामा वरिष्ठ पत्रकार बृजेंद्र नारायण मिस्र बताते हैं की अर्णव बचपन से ही कुशाग्र बुद्धि और मेधावी था.गौरतलब है कि इसके पूर्व अरनव की बड़ी बहन आरुषि मिश्र ने भी भारतीय प्रशासनिक सेवा ,भारतीय वन सेवा और उत्तर प्रदेश लोक सेवा में भी जनपद का नाम रोशन किया था. अरनव के बहनोई चर्चित गौड भी आईएएस अधिकारी हैं .अरनव की इस सफलता पर उनके परिवार के लोग खुश हैं. जनपद के पत्रकारों ,साहित्यकारों ने भी खुशी व्यक्त की है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments