अग्नि पीड़ित के यहां सांसद सोनिया गांधी ने भेजी राहत किट
- पीड़ित परिवार ने दी गांधी परिवार को दुवाएं
शिवगढ़,रायबरेली। कांग्रेस पार्टी के शिवगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष एडवोकेट गौरव मिश्रा के नेतृत्व में अग्नि पीड़ित के घर पहुंचे कांग्रेसियों ने सांसद सोनिया गांधी द्वारा भेजी गई राहत सामग्री देकर पीड़ित परिवार की मदद की। गौरतलब हो कि बीती 16 जनवरी को शिवगढ़ थाना क्षेत्र अन्तर्गत गहोंबर मजरे बैंती में गरीब के आशियाने और उसकी दुकान में आग लगने से पूरी गृहस्थी जलकर खाक हो गई थी। जिससे पूरा परिवार खुले आसमान के नीचे रहने के साथ ही दाने-दाने को मोहताज हो गया है।
अग्नि पीड़ित वीरेंद्र कुमार पुत्र श्रीराम गहोंबर तिराहे पर पिछले 4 वर्षों से खरफूस की झोपड़ी रखकर अपने तीन छोटे-छोटे मासूम बच्चों और परिवार के साथ रह रहे थे। परिवार की जीविका चलाने के लिए वीरेंद्र बगल में गुमटी रखे हुए थे जिसमें टॉफी, कंपट, बिस्किट इत्यादि सामान के साथ ही साइकिल पंचर का सामान रखकर उसी के सहारे अपने परिवार की जीविका चलाते थे।
आग से उनका आशियाना जलने के साथ ही उसमें रखी गृहस्थी, बर्तन, कपड़े, अनाज, कागजात, 10 हजार रुपए नगदी सहित सोने-चांदी के आभूषण एवं गुमटी और गुमटी में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। आग की इस घटना से वीरेंद्र का पूरा परिवार दाने-दाने को मोहताज होने के साथ ही खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हो गया है। आग लगने के बाद वीरेंद्र कुमार पल्ली तानकर किसी तरह जीवन यापन कर रहे हैं।
बुधवार को सांसद प्रतिनिधि केएल शर्मा के निर्देश पर वीरेंद्र कुमार के यहां पहुंचे कांग्रेस पार्टी के शिवगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष एडवोकेट गौरव मिश्रा, हरिशंकर तिवारी, बृजेंद्र द्विवेदी, रसीद, धीरज सिंह, अवधेश, रामकुमार, अरविंद आदि लोगों ने सांसद सोनिया गांधी द्वारा भेजी गई राहत सामग्री में बर्तन, राशन कपड़े आदि सामान देकर पीड़ित परिवार की मदद की।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी