Monthly meeting of BKU apolitical group concluded

भाकियू अराजनैतिक गुट की मासिक बैठक सम्पन्न

डीएपी खाद के लिए दर-दर भटक रहे : राजेश यादव

शिवगढ़,रायबरेली। शिवगढ़ ब्लॉक परिसर में भारतीय किसान यूनियन अराजनैनीति की मासिक बैठक सम्पन्न हुई। ब्लॉक अध्यक्ष महादेव वर्मा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहाकि रवी की बुवाई शुरु हो गई है और समितियों में खाद का अकाल पड़ा है। यदि 15 अक्टूबर तक सभी साधन सहकारी समितियों में डीएपी खाद नही भेजी गई और खाद का वितरण शुरु नही तो अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा। वहीं जिला उपाध्यक्ष राजेश कुमार यादव ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि भारत एक कृषि प्रधान देश है फिर भी यहां किसानों की कोई सुनने वाला नहीं है। किसान खाद के लिए दर-दर भटक रहे है यदि शीघ्र ही समितियों में खाद नहीं भेजी गई तो आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि समितियों में खाद भेजने के लिए जिला कृषि अधिकारी को संबोधित ज्ञापन खण्ड विकास अधिकारी को सौपा गया है। जिला उपाध्यक्ष ने कहाकि विद्युत विभाग अपनी मनमानी पर उतारू है पूर्व में ब्लॉक परिसर में हुए धरना प्रदर्शन में विद्युत विभाग के एसडीओ ने एक माह के अन्दर विद्युत बिलों में गड़बड़ी को सही करने एवं विद्युत व्यवस्था में सुधार करने का आश्वासन दिया था किन्तु नतीजा शून्य रहा यदि विद्युत व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो विद्युत विभाग के खिलाफ आन्दोलन किया जाएगा। इस मौके पर गुरु प्रसाद, मंसाराम, राममिलन आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *