- जयश्री स्वीट्स एवं रेस्टोरेंट परिसर में आयोजित किया गया सत्संग एवं मासिक भण्डारा
शिवगढ़,रायबरेली। क्षेत्र के भवानीगढ़ चौराहा स्थित जयश्री स्वीट्स एवं रेस्टोरेंट परिसर में बाबा जयगुरुदेव संगत शिवगढ़ द्वारा आयोजित सत्संग एवं मासिक भण्डारा सम्पन्न हुआ। गौरतलब हो कि बाबा जयगुरुदेव संगत शिवगढ़ द्वारा इस बार सत्संग एवं मासिक भण्डारे का आयोजन शिवगढ़ नगर पंचायत के भवानीगढ़ चौराहा स्थित जयश्री स्वीट्स एवं रेस्टोरेंट परिसर में किया गया।
सत्संग में मुख्य वक्ता ने बाबा जयगुरुदेव के परम भक्त अध्यात्मिक उत्तराधिकारी संत उमाकांत जी महाराज का संदेश सुनाते हुए कहा कि संसार को प्रलय से बचाने के लिए मनुष्य को अण्डा, मछली, खराब छोड़ना होगा। उन्होंने कहा कि स्वस्थ्य एवं निरोगी रहने के लिए शाकाहारी एवं सदाचारी जीवन अपनाएं।
मुख्य वक्ता ने कहाकि अभी भी समय है चेत जाएं वरना संसार को कोरोना महामारी से भी भयंकर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि किसी को भी जीव हत्या का अधिकार नहीं है, संसार में हर प्राणी को जीने का अधिकार है। सत्संग के समापन के पश्चात भण्डारे का आयोजन किया गया जिसमें पूण्य की लालसा से भारी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं एवं बाबा जयगुरुदेव प्रेमियों ने प्रसाद ग्रहण किया।
राकेश सैनी ने बताया कि बाबा जयगुरुदेव संगत शिवगढ़ द्वारा हर महीने अलग-अलग ग्राम पंचायत में नाम जप, सत्संग एवं मासिक भण्डारे का आयोजन किया जाता है। इस मौके पर राकेश सैनी, वीरेंद्र सिंह, रामशरन यादव, जयश्री सैनी,हुबलाल, जय शंकर विश्वकर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में बाबा जय गुरुदेव भक्त मौजूद रहे।