बाबा जयगुरुदेव संगत शिवगढ़ द्वारा आयोजित मासिक भण्डारा सम्पन्न
भण्डारे में सैकड़ो श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया प्रसाद
शिवगढ़,रायबरेली। बाबा जयगुरुदेव संगत शिवगढ़ द्वारा क्षेत्र के भवानीगढ़ चौराहे पर त्रयोदशी मासिक भण्ड़ारा भण्ड़ारा हुआ। जिसमें पूण्य की लालसा से पहुंचे सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर मनोकामनाएं मांगी। गौरतलब हो कि बाबा जयगुरुदेव के आध्यात्मिक उत्तराधिकारी संत उमाकांत जी महराज के निर्देश पर बाबा जयगुरुदेव संगत शिवगढ़ द्वारा प्रत्येक माह की त्रयोदशी को बाबा जयगुरुदेव नाम जप,सत्संग,विशाल भण्डारे एवं जन जागरण अभियान का आयोजन किया जाता है। शनिवार को क्षेत्र के भवानीगढ़ चौराहे पर आयोजित कार्यक्रम में रामकुमार ने भण्डारे में आए श्रद्धालुओं को संत उमाकांत जी महराज का संदेश सुनते हुए कहा कि यहां हर किसी के कर्मों का फैसला होता है। विपदा एवं संकट से बचने के लिए शाकाहारी, सदाचारी जीवन अपनाना होगा। विश्व को प्रलय से बचाने के लिए लोगों को मांस, मदिरा का त्याग करने के लिए प्रेरित करना होगा। रामकुमार पाल ने सत्संग में आए लोगों को शाकाहारी बनने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि सभी को ईमानदारी से नियमों का पालन करना होगा और जन जागरण अभियान चलाकर सभी को शाकाहारी बनने के लिए प्रेरित करना होगा। उन्होंने कहा कि जो भक्त जयगुरुदेव से जीवन की डोर जोड़ लेता है, उसे इस भौतिक संसार में किसी भी तरह से कष्ट नहीं होता है। परिवार में सुख-शांति, समृद्धि बनी रहती है। उन्होंने कहा कि गुरु ज्ञान की वह ज्योति है, जिसके प्रकाश के सहारे हम मुक्ति के द्वार तक जा सकते है। इस ज्ञानरूपी प्रकाश के बिना इस संसार में हम भटकते रहते है और कई जन्मों के सत्कर्मो के उपरांत प्राप्त होने वाला मानव जीवन व्यर्थ में ही चला जाता है। गुरु की शरण में रहकर अपना जीवन सार्थक बनाना चाहिए। इस मौके पर राकेश सैनी, जयशंकर प्रसाद विश्वकर्मा, हुबलाल, वीरेंद्र सिंह, अखिलेश साहू, रामशरण यादव, जय श्री सैनी,वीरेंद्र कुमार,अरविंद कुमार,सुरेन्द्र कुमार, राधेश्याम वर्मा, सियाराम, रामफेर आदि लोग उपस्थित रहे।

दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी