एमएलसी प्रतिनिधि जि.पं.सदस्य विनय वर्मा ने किया शिवगढ़ ड्रेन की सफाई का शुभारम्भ
- विनय वर्मा ने किया अलीपुर से दरियावगंज तक ड्रेन की सफाई का शुभारम्भ
- बैंती से बेड़ारु तक ड्रेन की सफाई के नाम पर किया जा रहा खिलवाड़ ! किसानों में रोष
- राजमन्त्री दिनेश प्रताप सिंह ने दिए सही तरीके से ड्रेन की सफाई करने के निर्देश
रायबरेली। शिवगढ़ तृतीय से जिला पंचायत सदस्य एवं रायबरेली एमएलसी,स्वतन्त्र प्रभार राज्यमन्त्री प्रतिनिधि विनय वर्मा ने शिवगढ़ ड्रेन के अलीपुर पुल पर नारियल तोड़कर अलीपुर पुल से दरियागंज तक शिवगढ़ ड्रेन की सफाई का शुभारम्भ किया। शिवगढ़ ड्रेन की सफाई शुरू होने से किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई है। इस मौके पर एमएलसी एवं राज्यमंत्री प्रतिनिधि- जिला पंचायत सदस्य विनय वर्मा ने कहा कि शिवगढ़ क्षेत्र के किसानों की सबसे बड़ी समस्या शिवगढ़ ड्रेन है। जिसकी सफाई उत्तर प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार तथा कृषि निर्यात स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह के सार्थक प्रयास से शुरू हो गई है।
उन्होंने कहा कि राज्यमंत्री ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों पर दबाव बनाने के साथ ही पत्र भेजकर निर्देशित किया था कि बारिश से पहले शिवगढ़ ड्रेन में जहां-जहां टीले हैं,टेक और बंधे, जलकुम्भी है,ड्रेन में पेंड गिरे हैं वहां सफाई कराना सुनिश्चित करें, इसके साथ ही बारिश के बाद पूरी ड्रेन की विधिवत सफाई करने का काम करें जिससे किसानों एवं क्षेत्र के लोगों को शिवगढ़ ड्रेन से होने वाले जल प्लावन की समस्या से हमेशा के लिए निजात मिल सके। ज्ञात हो कि शिवगढ़ ड्रेन में बैंती पुल से लेकर बेड़ारु पुल तक 4 दिन पूर्व ही सफाई शुरू हो गई थी किंतु ड्रेन की सफाई के नाम पर खिलवाड़ किया जा रहा है। सफाई के नाम पर रस्म अदायगी की जा रही है। आलम यह है कि मिट्टी तो दूर जलकुम्भी तक नहीं हटाई जा रही हैं। जिसको लेकर क्षेत्र के किसानों में गहरा रोष व्याप्त है।
बैंती से बेड़ारु तक घटिया तरीके से हो रही सफाई की शिकायत पूर्व जिला पंचायत सदस्य केतार पासी,बेड़ारु प्रधान प्रतिनिधि विनोद कुमार सहित लोगों ने 11 जून को स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह से की थी। जिसको गम्भीरता से लेते हुए राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को बैंती से बेड़ारु तक सही तरीके से सफाई कराने के सख्त निर्देश दिए हैं। इस बाबत जब जेई शैलेंद्र कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि शिवगढ़ ड्रेन के अलीपुर पुल से दरियागंज तक व बैंती से बेड़ारु पुल तक सफाई कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि बरसात का समय नजदीक है, अभी पूरी तरह से सफाई नहीं कराई जा रही है।
जहां-जहां टेक बंधे अथवा जलकुम्भी ज्यादा है, जहां जलभराव की समस्या ज्यादा रहती हैं वहां-वहां मशीन चलवाकर सफाई कराई जा रही है ताकि बारिश में जलभराव की समस्या उत्पन्न ना हो। उन्होंने कहा कि बैंती से बेड़ारु पुल तक जहां-जहां ठीक तरह से सफाई नहीं हुई है वहां दोबारा ठीक तरह से सफाई कराने के लिए ठेकेदार को सख्त निर्देश दिए गए हैं। इस मौके पर ऐई संजय कुमार गुप्ता ,प्रधान संघ संरक्षक एवं गोविंदपुर प्रधान राज कुमार सिंह, बसंतपुर सकतपुर प्रधान प्रतिनिधि संतू सिंह, राजापुर प्रधान प्रतिनिधि बृज कुमार सिंह,दुर्गेश सिंह, गूढ़ा प्रधान प्रतिनिधि अंकित वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी