शिवगढ़ में शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ एमएलसी का चुनाव

  • 104 में सभी 104 मतदाताओं ने किया, अपने मताधिकार का प्रयोग
  • भारी पुलिस फोर्स व अर्धसैनिक बल के जवान सुरक्षा व्यवस्था में रहे तैनात

शिवगढ़,रायबरेली। शिवगढ़ ब्लाक सभागार में भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण तरीके से एमएलसी का चुनाव सम्पन्न हुआ। ब्लाक सभागार में बनाए गए मतदान केंद्र में कुल 104 मतदाताओं में से सभी 104 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। गौरतलब हो कि शनिवार को सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हुआ, मतदान को लेकर मतदाताओं में गजब का उत्साह दिखा। अपरान्ह 2 बजकर 5 मिनट तक सभी मतदाताओं ने अपना वोट डाल दिया। सबसे अन्तिम वोट अछई ग्राम सभा की क्षेत्र पंचायत सदस्य सुनीता पत्नी रामराज ने डाला।

सभी 104 मतदाताओ में 43 ग्राम प्रधान, 58 क्षेत्र पंचायत सदस्य और तीन जिला पंचायत सदस्य शामिल हैं। सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से भारी तादात में पुलिस फोर्स के साथ ही अर्धसैनिक बल के जवान तैनात रहे। मतदान के दौरान महराजगंज एसडीएम शालिक राम वर्मा,क्षेत्राधिकारी राम किशोर सिंह, आरओ ने मतदान केंद्र का निरीक्षण किया। खण्ड विकास अधिकारी मलिक मसूद अख्तर ने बताया कि कुल 104 मतदाताओं में से सभी 104 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

मतदान का समय सुबह 8 बजे से 4 बजे तक था हालांकि अपराहन 2 बजकर 5 मिनट तक सभी मतदाता अपना वोट डाल चुके थे। नियमानुसार मतदान का समय बीतने के पश्चात 4 बजे के बाद एजेंटों की उपस्थिति में मतपेटी को सील किया गया। ब्लॉक के गेट पर थानाध्यक्ष जितेंद्र सहित सरोज के साथ ही भारी तादात में पुलिस फोर्स तैनात रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *