लापता युवक का जंगल की झाड़ियों में लटका मिला शव
रिपोर्ट – प्रमोद राही
- परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप।
नगराम लखनऊ। नगराम थाना क्षेत्र के तमोरिया जंगल में सोमवार को एक युवक का शव जंगल की झाड़ियों में पेड़ से लटका हुआ पाया गया। युवक की शिनाख्त पांच दिन पूर्व लापता हुए मदारपुर तमोरिया गांव निवासी अखिलेश कुमार 22 वर्ष के रूप में हुई। परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराने के बाद पुलिस द्वारा कोई छानबीन ना करने पर नगराम पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए युवक की हत्या की आशंका जताई है। मौके पर पहुंचे परिजनों व ग्रामीणों ने मिलकर पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए रोड पर शव रखकर हंगामा भी किया।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मोहल्ला लखनऊ के नगराम थाना क्षेत्र के तमुरिया जंगल का है सोमवार सुबह 7:00 बजे तमुरिया जंगल से 500 मीटर अंदर बबूल के पेड़ों व झाड़ियों के बीच एक युवक का शव उसी की कमीज के सहारे लटकता हुआ मिला स्थानीय लोगों ने शव मिलने की सूचना पुलिस को दी सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची नगराम पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
इसी बीच मौके पर पहुंचे परिजनों मैं मृतक के बड़े भाई जगदीश ने शव की पहचान अपने भाई अखिलेश कुमार (22) वर्ष के रूप में की। मृतक के बड़े भाई जगदीश ने बताया कि 17 तारीख को उनके मामा का देहांत हो गया था।मामा के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए अखिलेश कुमार बाइक से घर से निकला था और वापस घर नहीं पहुंचा। इधर-उधर काफी खोजबीन की लेकिन अखिलेश का कोई पता नहीं चला तभी परिजनों ने 18 मई को नगराम थाने में अखिलेश के लापता होने की गुमशुदगी दर्ज कराई थी।
वहीं सोमवार की सुबह सात बजे लापता अखिलेश का शव तमोरिया गांव से 500 मीटर अंदर जंगल में बबूल के पेड़ों व झाड़ियों के बीच उसी की कमी से लटका हुआ मिला। पांच दिन पूर्व उसी जगह से कुछ दूरी पर सड़क के किनारे मृतक की मोटरसाइकिल भी बरामद की गई थी। घटनास्थल पर भजनों के साथ पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए काफी हंगामा भी किया।
मृतक अखिलेश की भाभी सर्वेश कुमारी का कहना है कि 18 तारीख को गुमशुदगी दर्ज कराने के बाद काफी खोजबीन के बाद भी अखिलेश का कुछ पता नहीं चला था। कहा कि आज ही वे लोकतांत्रिक के पास गए थे तभी सूचना मिली कि अखिलेश का शव जंगल की झाड़ियों में पड़ा है। वहीं मृतक अखिलेश की बहन दुर्गेश कुमारी का कहना है कि बीते कई दिनों से अखिलेश की कोई रेकी कर रहा था यह बात अखिलेश ने स्वयं अपनी बहन दुर्गेश कुमारी से कहीं थी। बहन ने बताया कि अखिलेश कहता था कि कोई उसे जान से मार देगा।
घटनास्थल पर पहुंचे मोहनलालगंज सहायक पुलिस आयुक्त विजय राज सिंह ने बताया कि 18 मई को युवक के बड़े भाई जगदीश की तहरीर पर अखिलेश कुमार की गुमशुदगी नगराम थाने में दर्ज की गई थी जिस को खोजने का पुलिस पूरा प्रयास कर रही थी आज उसका शव जंगल में बरामद हुआ है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पता चल सकेगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद तथ्यों के आधार पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।