आज शिवगढ़ में राज्यमंत्री करेंगे हाईटेक नर्सरी का उद्घाटन
- करोड़ों की लागत से तैयार हाईटेक नर्सरी में शुरू हुआ पौध उत्पादन
अंगद राही/शिवगढ़,रायबरेली। शिवगढ़ नगर पंचायत के निधान खेड़ा में उद्यान विभाग द्वारा करोड़ों की लागत से तैयार की गई हाईटेक नर्सरी (सेन्टर आफ एक्सीलेंस) का आज प्रात: 10 बजे कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार तथा कृषि निर्यात स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह उद्घाटन करेंगे। नर्सरी के उद्घाटन को लेकर क्षेत्र के किसानों में गजब का उत्साह दिखाई दे रहा है।
उद्घाटन कार्यक्रम की जानकारी देते हुए एमएलसी प्रतिनिधि एवं जिला पंचायत सदस्य विनय वर्मा ने बताया कि हाईटेक नर्सरी में लौकी, तोरई, कद्दू, मिर्च, टमाटर, गोभी, भिंडी, शिमला मिर्च आदि सब्जियों के उत्तम किस्म के पौधे तैयार हैं। उद्घाटन के मौके पर किसानों को राज्यमंत्री द्वारा नि:शुल्क पौधे वितरित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि शिवगढ़ में हाईटेक नर्सरी के संचालन से कृषि उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा।
किसानों की आय दोगुनी करने का सपना साकार होगा। शिवगढ़ उद्यान निरीक्षक वीरेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताएं कि नर्सरी में अच्छी किस्म के निरोगी पौधे तैयार किए गए हैं जिनमें अधिक रोग प्रतिरोधक क्षमता है। जिनकी रोपाई करने से उत्पादन में वृद्धि के साथ ही कम मात्रा में रोग लगेंगे। सब्जियों के उत्पादन में लगने वाली लागत कम होगी।