स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री ने शिवगढ़ क्षेत्र को दी कई बड़ी सौगातें
- राज्यमंत्री ने किया जि.पं.के दर्जनों विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास
- अपना बताकर वोट लेने वाले 5 साल तक दिखाई नहीं देते : दिनेश सिंह
शिवगढ़,रायबरेली। उत्तर प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार तथा कृषि निर्यात स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री दिनेश प्रसाद सिंह ने क्षेत्र के न्याय पंचायत बेड़ारु, न्याय पंचायत बैंती, न्याय पंचायत बसंतपुर सकतपुर में जिला पंचायत से कराए जाने वाले विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।
इसके साथ ही सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के बहुदाखुर्द,तरौंजा, रायपुर ककरिया में आयोजित ग्राम चौपाल में किसानों एवं ग्रामीणों की समस्याएं सुनते हुए कई बड़ी सौगातें दी। राज्यमंत्री ने बहुदाखुर्द में पंचायत भवन का लोकार्पण करने के साथ ही ग्राम चौपाल को संबोधित हुए ग्राम प्रधान अनिल वर्मा से कहाकि मंडी के लिए जमीन आप उपलब्ध कराइए हाट बाजार मैं बनवाने का काम करुगा।
वहीं तरौंजा में ओपन जिम, मिनी स्टेडियम, कुम्भी से पटकन का पुरवा गांव तक पक्की रोड बनवाने का आश्वासन दिया। सिंह ने बहुदाखुर्द में चौपाल को संबोधित करते हुए कहाकि किसान भाई धान गेहूं की खेती के साथ बैंगन फ्रूट,औषधीय, बागवानी एवं औद्योनिक खेती करके अपनी आय में कई गुना वृद्धि कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के ही किसान स्ट्रॉबेरी खेती करके एक एकड़ से 22 लाख रुपए कमा रहे हैं।
आज मैं उद्यान विभाग का मंत्री हूं उद्यान विभाग में धन का कोई अभाव नहीं है। किसी भी दिन रजिस्ट्रेशन कराकर उद्यान विभाग से मिलने वाली सब्सिडी का लाभ ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि उद्यान विभाग द्वारा विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं जिन पर 90 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है। इसके साथ ही युवा साथी उद्योग लगा सकते हैं जिस पर उद्यान विभाग द्वारा 35 प्रतिशत छूट दी जा रही हैं।किसानों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि शिवगढ़ की धरती पर चाहे जो पैदा करें उसके प्रसंस्करण कि कोई भी इकाई स्थापित करें उस पर सब्सिडी हमारा विभाग देगा।
उन्होंने कहा कि खेती से अधिक मुनाफा कमाने के लिए औद्योगिक खेती करें जिसमें उद्यान विभाग पूरी मदद करेगा। सिंह ने कहा कि किसानों की आय में वृद्धि के लिए शिवगढ़ में हाईटेक वेजिटेबल्स नर्सरी की स्थापना की गई है। गूढ़ा में हॉट बाजार का निर्माण कराया जा रहा है। इसके साथ ही शिवगढ़ में जहां-जहां सप्ताहिक मण्डी लग रही है यदि ग्राम प्रधान जमीन उपलब्ध करा देते हैं तो वहां हॉट बाजार का निर्माण कराने का काम किया जाएगा।
सिंह ने कहा कि बहुउद्देशीय साबित होगी जहां मंडी लगने के साथ ही धार्मिक आयोजन हो सकेंगे, बेटियों की बारात आने पर बरात टिकाई जा सकेगी। हॉट बाजार आधुनिक सुविधाओं से लैश होगा जहां चमचमाती लाइटों के साथ ही सुलभ शौचालय और पेयजल की उत्तम व्यवस्था रहेगी। राज्यमंत्री ने तरौजा में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि अपना बनाकर वोट लेने वाले 5 साल तक अपनों का हाल लेने नहीं आते। अपना वहीं है जो अपनों के बीच आता है अपनों के हर सुख-दुख में साथ खड़ा रहता है।
आज आपका हारा हुआ सांसद बराबर आपके बीच आ रहा है, बराबर क्षेत्र में विकास कर रहा है। इस मौके पर राज्यमंत्री प्रतिनिधि एवं जिला पंचायत सदस्य विनय वर्मा, प्रधान संघ संरक्षक राजकुमार, भाजपा जिला महामंत्री शरद सिंह, शिवगढ़ भाजपा मण्डल अध्यक्ष जीबी सिंह,अनिल वर्मा, आशू सिंह,सेहगों प्रधान दीपक वर्मा, प्रमोद त्रिवेदी, अनिल यादव, रतीपाल रावत, विनोद कुमार, विकास वर्मा, दुर्गेश बहादुर यादव, राकेश यादव, रामपाल सिंह, आलोक वर्मा, कुम्भी प्रधान अशर्फीलाल यादव, नंदकिशोर तिवारी, पवन वर्मा,ललित तिवारी, अजय पांडेय, मनोज त्रिपाठी, रामकरण सिंह, रिंकू सिंह, उमेश सिंह, बृजभूषण सिंह, किरन तिवारी सुनील सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी