वार्षिक बैठक में दुग्ध उत्पादक सम्मानित
इनाम पाकर खिल उठे दुग्ध उत्पादकों के चेहरे
शिवगढ़,रायबरेली। बनासाकांटा जिला सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ लिमिटेड पालनपुर,गुजरात द्वारा प्रायोजित गूढा दुग्ध उत्पादक ऐसोसिएशन की वार्षिक बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें 250 से अधिकांश दुग्ध उत्पादकों को इनाम के रूप में जंगाल, डोलजी आदि बर्तन देकर उत्साह वर्धन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दुग्ध उत्पादक उत्पादक ऐसोसिएशन के अध्यक्ष हरदेव सिंह, सुपरवाइजर आशीष पाल सिंह, सचिव पंकज शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन से किया गया। सुपरवाइजर आशीष पाल ने दुग्ध उत्पादकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पशुपालक साथी अच्छी नस्ल की गाय,भैंसों का पालन करने के साथ ही चारा प्रबन्धन करके दुग्ध उत्पादन बढ़ा सकते हैं। सचिव पंकज शर्मा ने कहा कि पशुपालन और खेती एक दूसरे के पूरक हैं। जहां एक ओर पशुपालन से खेतों के लिए गोबर की खाद मिल जाती है वहीं दूसरी ओर खेती से पशुओं के लिए हरा और सूखा चारा मिल जाता है। इस प्रकार से दुग्ध उत्पादन बढ़ने के साथ ही फसल उत्पादन बढ़ जाता है उन्होंने कहा कि जो किसान साथी पशुपालन नहीं कर रहे हैं वह पशुपालन अपना कर अपनी आय में वृद्धि कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि एक गाय अथवा एक भैंस से पशुपालक साथी 20 से 25000 रुपए मुनाफा कमा रहे हैं। डेयरी से दुग्ध का अच्छा रेट मिलने के साथ ही इनाम के रूप में बर्तन पाकर पशुपालकों के चेहरे खुशी से खिल उठे। इस मौके पर कमलेश रावत,दिनेश कुमार, दिवाकर वर्मा , दुग्ध उत्पादक अखिलेश, सुनीता देवी, उमाशंकर, इन्द्रपाल, रामसजन, जनक दुलारी,धिराजा, मयंक पटेल, विवेक, जगदीश प्रसाद, रामतीरथ गौरैया देवी आदि लोग उपस्थित रहे।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी