रोटरी क्लब के सेवा कार्यों मे योगदान देने वाले सदस्यों का हुआ सम्मान
Raebareli: रोटरी क्लब, रायबरेली का आभार अभिव्यक्ति कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। शहर के सिविल लाइंस स्थित रायबरेली क्लब सभागार में आभार अभिव्यक्ति कार्यक्रम का शुभारंभ रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष एस. एल. चंदवानी, संजय सबरवाल, विमल तलरेजा और अरविंद श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से गणेश जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में रोटरी क्लब के द्वारा वर्ष पर्यन्त किए गए सेवा कार्यों में विशेष सहयोग करने वाले सदस्यों को सम्मानित किया गया। वृक्षारोपण अभियान और अधिष्ठापन कार्यक्रम के लिए जहां राकेश कक्कड़ का अभिनंदन किया गया, वहीं कैरियर काउंसिल कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए राजेश शर्मा को सम्मानित किया गया। कानूनी रूप से समाज को जागरूक करने के लिए बेहटा खुर्द में हुए भव्य कार्यक्रम और महिला स्वच्छता पर हुए कार्यक्रम के लिए राजीव भार्गव को सम्मानित किया गया।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और महिला सशक्तिकरण पर अटौरा में संपन्न हुए कार्यक्रम के लिए विवेक सिंह का सम्मान किया गया। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष सचिन मेहरोत्रा, उमेश सिकरिया, विकास दीक्षित, विजय सिंह, राकेश चंदानी, वी. एन. गुप्ता, ऋषि अग्रवाल, सुशांत टंडन का अभिनंदन भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष अरविंद श्रीवास्तव एवं सचिव संजय श्रीवास्तव द्वारा किया गया। इस अवसर पर सेवा क्षेत्र में सराहनीय योगदान के लिए पूर्व अध्यक्ष अजय त्रिवेदी, पी. एस. सलूजा, डॉ. ज्ञानेंद्र चतुर्वेदी, अमित लुनिया, राजेश वर्मा, पवन गुप्ता, राकेश पांडेय, गोविंद खन्ना, संजय जीवनानी, रजनीश कपूर, गौरव सिंह, करुण कंसल, करनदीप मोंगा, विनोद मिश्रा, कपिल कपूर, प्रखर गुप्ता, अनिल श्रीवास्तव, सुरेश चौधरी, राघव मुरारका, डॉ. राकेश राजपूत, अमित अग्रवाल, अभिषेक गोयल, संदीप जैन का भी अभिनन्दन किया गया।
कार्यक्रम में इनरव्हील क्लब की पूर्व अध्यक्ष सीमा श्रीवास्तव, रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष अतुल भार्गव, डॉ. एस. के. पांडेय, शरद चौधरी, प्रेरणा श्रीवास्तव, डॉ. सीमा राजपूत, मुक्ता भार्गव, अलका पांडेय, रजनी सब्बरवाल, मधु कक्कड़, अनामिका सिंह, प्रियंका अग्रवाल, संध्या भार्गव, अर्चना सिकरिया विशेष रूप से उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के अंत में रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष अरविंद श्रीवास्तव ने आए हुए सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया।