कचरे के ढेर में जलाई गई लाखो कीमत की दवाईयां,सीएमओ ने कहा वीडियो है संदिग्ध
आदित्य बाजपेई
रायबरेली– सुबे के मुखिया उपमुख्यमंत्री व स्वास्थ मंत्री बृजेश पाठक जिस तथा एक्टिव मूड में दिख रहे हैं लेकिन इन अफसरों को उनका कोई है भय ही नहीं। अभी कुछ बीते कुछ दिन पहले सीएचसी बछरावां का औचक निरीक्षण किया गया था। उसके बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया था इतने कड़े निर्देश के बाद भी आखिरकार आधिकारी सुधर ही नही रहे है। न तो अधिकारियों को कार्यवाही का डर न स्वास्थ मंत्री का भय। सलोन सीएचसी में कूड़े के ढेर में जलाई गई लाखो कीमत की दवाइयां ।
लाखो कीमत की जलाई गई दवाइयां: वीडियो सोशल पर वायरल
आपको बताते चलें कि रायबरेली जिले के सलोन सीएससी परिसर में कूड़े में के साथ लाखों कीमत की दवाइयां एक्सपेरीवा अन एक्सपायरी दवाइयों के जलाने का वीडियो जब वायरल हुआ तो स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया। सीएससी प्रशासन की बड़ी लापरवाही से जलाई गई है दवाइयां। बताया जा रहा है कि जरूरतमंद मरीजों को अस्पताल प्रशासन द्वारा नहीं दी जाती है दवाइयां। बाहर की कमीशन के चलते नहीं दी जाती है अस्पताल के अंदर की दवाइयां मामला सलोन सीएचसी का है।

सीएमओ ने कहा सीएचसी में नहीं जलाई गई है दवाएं
वीडियो वायरल होने के बाद जब बात मुख्य चिकित्सा अधिकारी से की गई उन्होंने बताया कि वीडियो आज सुबह संज्ञान में आया है लेकिन जब जांच कराई गई तो यह निकल कर आया है कि इस तरह की कोई घटना सलोन सीएचसी परिसर में नहीं हुई है और सीएमओ ने कहा हमको वीडियो भी संदिग्ध लग रहा है।











